PTB News

Latest news
जालंधर के जिलाधीश डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने जनता से की अपील, बड़ी ख़बर, भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा, डोनाल्ड ट्रंप ने किया दावा, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री व उप-मुख्यमंत्री ने सेंचुरीदार मेजर पवन कुमार की मृत्यु पर व्यक्त किया ... जालंधर के जिलाधीश व पुलिस कमिश्नर ने लिया मौजूदा हालात के मद्देनजर सुरक्षा तैयारियों का जायजा, जनता ... 2 दिन में घुटनों पर आया पाकिस्तान, फोन करके लगाई भारत से शांति की गुहार, हिमाचल के चिंतपूर्णी में भी गिरा पाकिस्तान का रॉकेट, धमाका सुन घरों से बाहर निकले लोग, सुबह-सुबह धमाकों से गूंजा जालंधर शहर, दिन में पहली बार हुआ हमला, जालंधर में जारी हुआ रेड अलर्ट, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पंजाब के किसानों ने लिया बड़ा फैसला, फिरोजपुर में घर पर गिरा ड्रोन, महिला से 3 झुलसे, , कहां-कहां सुनाई दी धमाकों की आवाज, पाकिस्तान ने फिर किया जम्मू, पठानकोट और फिरोजपुर पर ड्रोन से हमला, आर्मी ने आसमान में ही किये ध्वस्त...
Translate

विदेश जाने की इच्छा ने बना दिया क़ातिल, नवांशहर में अपहरण के बाद मर्डर मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा,

kidnapping and murder case nawanshahr cctv footage to help punjab police catch criminals

kidnapping and murder case nawanshahr cctv footage to help punjab police catch criminals

(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)

PTB Big Crime न्यूज़ नवांशहर / बलाचौर / फतेहगढ़ साहिब : नवांशहर के बलाचौर से लापता किशोर का शव 6 दिन बाद पड़ोस के जिले फतेहगढ़ साहिब जिले में भाखड़ा नहर से बरामद किया गया है / इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार भी किया है / पुलिस के मुताबिक इनमें से शहर के ही रहने वाले एक आरोपी को पत्नी के पास कनाडा जाने के लिए पैसे की जरूरत थी और इसी का जुगाड़ करने के लिए उसने किशोर के अपहरण की साजिश रची /

.

फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को 9 नवंबर तक के रिमांड पर लिया है और जांच का क्रम जारी है / गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बलाचौर के जतिंदर सिंह और उसके नई दिल्ली निवासी साथी सचिन भाटिया के रूप में हुई है / बताते चलें कि बीती 30 अक्टूबर को बलाचौर के गढ़शंकर रोड का 16 साल का लड़का तरुणवीर सिंह लापता हो गया था / उसके पिता की 11 साल पहले ही मौत हो चुकी है, वहीं अब घर में तरुणवीर सिंह, उसकी मां और बड़ी बहन तीन ही सदस्य थे /

.

परिजनों के मुताबिक घटना वाले दिन घर में रंग-रोगन करने वाले मजदूर लगे हुए थे / अचानक कुछ जरूरत पड़ी तो उस वक्त तरुणवीर मोबाइल पर गेम खेल रहा था, जिसे छोड़कर वह जाना नहीं चाहता था / थोड़ा जोर दिए जाने पर तुनककर वह स्कूटी पर घर से निकला / इसके बाद तहसील चौक के पास उसे पड़ोस का ही जतिंदर सिंह और सचिन मिल गए, जिन्होंने उसे कार में बिठा लिया / इसके बाद जब तरुणवीर घर नहीं लौटा तो परिजनों ने ढूंढकर परेशान होकर तलाश शुरू की /

इस दौरान स्कूटी तो मिल गई, लेकिन तरुणवीर का कोई पता नहीं चला / पुलिस को शिकायत दी गई तो जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में कार में दो युवकों के साथ बैठकर जाते दिखाई दिया / पुलिस सीसीटीवी की मदद से कार और उसके चालक की तलाश में जुटी थी / इसी के चलते जतिंदर सिंह को कार समेत गिरफ्तार कर लिया गया / एसएसपी अल्का मीणा के मुताबिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि जतिंदर सिंह और उसके दिल्ली निवासी दोस्त सचिन ने तरुणवीर सिंह को अगवा किया था /

.

आरोपी जतिंदर सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी पहले से ही कनाडा में रह रही है और अब जतिंदर सिंह को कनाडा जाने के लिए पैसे की जरूरत थी / इसके लिए उसने तरुणवीर का अपहरण करके परिवार से 15-20 लाख रुपए फिरौती मांगने की साजिश बनाई / कार में अपहरण का विरोध किए जाने के दौरान बांधे जाने की कोशिश में अचानक रस्सी उसके गले में पड़ गई और उसकी मौत हो गई / इसके बाद उन्होंने शव को नहर में फेंक दिया /

.

इसी के साथ यह भी पता चला है कि जतिंदर को तरुणवीर के परिवार के 1 लाख रुपए देने थे और इसी के चलते कुछ महीने पहले दोनों पक्षों में मामूली विवाद भी हुआ था / वहीं एसएसपी अल्का मीणा ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 364, 302, 201 और 34 के तहत केस दर्ज कर लिया, वहीं तरुणवीर की लाश को भी फतेहगढ़ साहिब के मलिकपुर गांव के पास भाखड़ा नहर से बरामद किया है / आज यानि बुधवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किए जाने पर 9 नवंबर तक के रिमांड पर लिया गया है / पूछताछ का क्रम जारी है /

.

.

 

 

 

हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,

साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें,

kidnapping and murder case nawanshahr cctv footage to help punjab police catch criminals

Latest News