पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को मिला धमकी भरा खत, किसने दी यह धमकी और क्यों?
.
KJF wrote threat letter to indian agencies and Capton Amarinder Singh CM Punjab Chandigarh
देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Political न्यूज़ चंडीगढ़ : पंजाब से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है / पुलिस की तरफ से खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (के.जैड.एफ.) के आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के बाद तिलमिलाए के.जैड.एफ. ने पत्र लिखकर भारतीय एजैंसियों व पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को धमकी दी है /
..
इस पत्र में धमकी दी गई है कि अगर पंजाब में निर्दोष लोगों पर जुल्म बंद न किया गया तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे / उन्होंने पंजाब पुलिस के अधिकारियों को धमकी दी है कि वे अपने परिवारों को सम्भाल लें, किसी भी समय कुछ भी हो सकता है / पत्र में लिखा गया है कि खालिस्तान हमारा हक है जिसके लिए हम आखिरी सांस तक लड़ते रहेंगे /
..
इस ख़बर के बाद सुरक्षा एजेंसियों को और चौकना कर दिया गया है व जिला पुलिस को भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करके रखने की सलाह दी गई है, ताकि बुरी परिस्थिति के आने से पहले ही उससे निपटा जा सके /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
KJF wrote threat letter to indian agencies and Capton Amarinder Singh CM Punjab Chandigarh