PTB News

Latest news
जालंधर, एक दिन पहले जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा की सुरक्षा सरकार ने ली वापिस, आज खासम खास को ... सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा बाहरवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोशन, आईवी वर्ल्ड स्कूल की ओर से सभी मेधावी छात्रों को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार ... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के कॉमर्स क्लब द्वारा सत्र 2024-25 के लिए सम्मान समारोह का आ... बड़ी ख़बर, पाकिस्तान ने छोड़ा BSF जवान, गलती से बॉर्डर पार करने पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने था पकड़ा, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98% अंक लेकर रहे प्रथम, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98 % अंक लेकर रहे प्रथम : 27 वि... जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा की सिक्योरिटी पंजाब सरकार ने ली वापिस, इस मामले में पुलिस क... आईवी वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में रचाई सफलता की नई इबारत, इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का सी.बी.एस.ई 12वीं कक्षा का शानदार परिणाम : तृषा अरोड़ा ने 99% अंक...
Translate

के.एम.वी. कॉलेजीएट स्कूल द्वारा राष्ट्रीय टेक्नोलॉजी दिवस के संबंध में हफ्ता भर विभिन्न गतिविधियां सफलतापूर्वक आयोजित,

KMV Collegiate Sr. Sec. School celebrates National Technology Day with full zeal and enthusiasm

PTB News “शिक्षा” : के.एम.बी. कॉलेजीएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर की ओर से राष्ट्रीय टेक्नोलॉजी दिवस के उपलक्ष में हफ्ता भर चलने वाली विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करवाया गया। मानवीय जीवन पर टेक्नोलॉजी के प्रभाव एवं इसके साथ सोचने समझने एवं सीखने की क्षमता में आ रहे बदलाव के बारे में छात्राओं को समझाने के कमसद के साथ क्रिएटिव राइटिंग प्रतियोगिता, नेट सेवी, इन्नोवेशन हब में वर्कशॉप, पोस्टर एवं स्लोगन मेकिंग आदि जैसी गतिविधियों का आयोजन करवाया गया जिनमें छात्राओं ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया।

क्रिएटिव राइटिंग प्रतियोगिता में फ्यूचरिस्टिक विजन ऑफ टेक्नोलॉजी इन 2050 विषय को आधार बनाकर छात्राओं ने अपने विचारों को बेहद खुबसूरती के साथ पेश किया। युवा इन्नोवेशन की भावना को पैदा करते इस आयोजन में से मनरूप कौर को पहला स्थान हासिल हुआ। इसके साथ ही छात्राओं में सृजनात्मकता पैदा करने एवं कौशल पर आधारित भौतिक विज्ञान की मौलिक शिक्षा प्रदान करने की मकसद के साथ के.एम.वी. के इन्नोवेशन हब में एक वर्कशॉप का आयोजन करवाया गया।

स्लोगन राइटिंग एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में इंटीग्रेटेड अप्रोच इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर विषय को आधार बनाकर छात्राओं ने पोस्टर एवं स्लोगन बनाकर सभी के सामने प्रस्तुत किए जिनमें से नवदीप कौर को पहला एवं जन्नत को दूसरा स्थान हासिल हुआ। इसके अलावा नेट सेवी गतिविधि में छात्राओं को कंप्यूटर की मौलिक जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ उनकी सृजनात्मकता एवं टेक्निकल जानकारी में बढ़ोतरी करने के प्रयत्न भी किए गए।

विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इन गतिविधियों में पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लेकर शानदार प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए कहा कि टेक्नोलॉजी के इस मौजूदा युग में हम सभी के लिए यह जारूरी है कि हम नई टेक्नोलॉजी की शानदार जानकारी हासिल कर अपने रोजाना कार्यों को बेहद सरलता के साथ कर सकें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियां जहां छात्राओं में इनोवेशन की सोच को पैदा करने में सहायक साबित होती है।

वही साथी उनके ज्ञान के घेरे को और अधिक विशाल बी करती है। इसके साथ ही इस सफल आयोजन के लिए उन्होंने श्रीमती वीना दीपक, कोऑर्डिनेटर, के.एम.वी. कॉलेजीएट, श्रीमती आनंद प्रभा, इंचार्ज एवं के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल के समूह सदस्यों के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की।

Latest News