देशभर से प्रतिभागियों ने पूरे जोश एवं उत्साह से लिया भाग,
PTB न्यूज़ “शिक्षा” : भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश के द्वारा राष्ट्र स्तरीय सृजनात्मक लेखन प्रतियोगिता दि स्टोरी टेलर्स का ऑनलाइन आयोजन करवाया गया. विद्यार्थियों की सृजनात्मकता को एक उचित मंच प्रदान करने के साथ-साथ उनकी प्रतिभा को निखारने एवं संवारने के मकसद के साथ आयोजित किए गए इस मुकाबले में देशभर के विभिन्न शिक्षा संस्थानों से प्रतिभागियों ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया.
प्रतिभागियों ने मानवीय जीवन से जुड़े हुए सरोकारों, काल्पनिकता, ज्ञान विज्ञान, टेक्नोलॉजी, प्रकृति ब्रह्मांड, जीवन में रिश्तो की अहमियत तथा विभिन्न सामाजिक पहलुओं को आधार बनाकर अपनी खूबसूरत रचनाएं बेहद प्रतिभाशाली ढंग से सांझा की. उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को विद्यालय के द्वारा ई-सर्टिफिकेटस भी प्रदान किए गए.
विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी की सृजनात्मकता को सही दिशा की ओर ले कर जाना बेहद ज़रूरी है ताकि निर्विघ्नं तरीके से उनका बौद्धिक विकास किया जा सके और ऐसे आयोजन इस दिशा की ओर सकारात्मक कदम साबित होते हैं. इसके साथ ही उन्होंने डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर तथा डॉ. रीना शर्मा के साथ-साथ अंग्रेज़ी विभाग के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी सराहना की.