PTB Big न्यूज़ भरवाईं / होशियारपुर : माता चिंतपूर्णी जाने वाले भक्तों के लिए एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार होशियारपुर से चिंतापूर्णी जाने वाले रास्ते से गुजर रहे लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि चिंतपूर्णी इलाके के जंगलों में भीषण आग लगी है, जो अब बेकाबू होकर लगातार फैलती ही जा रही है।
. .मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार की दोपहर जिला ऊना में बधमाणा और सिद्ध चलेहड़ के पहाड़ी जंगलों में भीषण आग लगी थी, साथ ही डंगोह की शामलात भूमि में भी आग ने भयंकर रूप धारण कर रखा था। इस दौरान यह भी पता चला है कि अब चिंतपूर्णी क्षेत्र के जंगलों में लगी भीषण आग बेकाबू होती ही जा रही है। इस घटना के बाद हिमाचल के जिला ऊना से मौके पर दमकल विभाग की
.
.कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए अभी तक लगी हुई हैं, लेकिन अगर एक स्थान पर यदि आग पर काबू पाया जाता भी है तो फिर किसी दूसरे जंगल में भीषण आग भड़कने की सूचना दमकल विभाग को मिल रही है। ऐसे में इलाके के लोगों में दहशत का माहौल लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस संबंध में जब पीटीबी न्यूज़ ने ऊना जिले के जिलाधीश आईएएस जतिन लाल से सम्पर्क किया तो उन्होंने कहा कि आप SDM अम्ब विवेक कुमार से संपर्क किया गया तो
. .उन्होंने कहा कि अभी मुझे इस घटना संबंधी पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन इस संबंध में तत्काल पीटीबी न्यूज़ को एक विभागीय रिपोर्ट SDM अम्ब आईएएस विवेक कुमार द्वारा भेजी गई, जिसमें लिखा गया की,
हैरानी की बात तो यह है इन दिनों चुनाव प्रचार जोरों पर है और ऐसे में ऊना जिले के अधीन पड़ते इलाके के जंगों में लगी आग को देखने के लिए मुख्य रूप से कोई बड़ा नेता स्थानीय लोगों का हाल जानने भी नहीं पहुंचा।
. ..