PTB Big Accident न्यूज़ तरनतारन : तरनतारन में जम्मू-कश्मीर राजस्थान राष्ट्रीय मार्ग पर कस्बा नौशहरा पन्नुआ के पास रेत से भरी ट्राली के पीछे से कार टकरा गई / इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए / यह लोग श्री मुक्तसर साहिब जिले के गांव कटोरेवाला के निवासी हैं /
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के पांच लोग आज सुबह गुरुद्वारा बीड़ बाबा बूढ़ा साहिब माथा टेकने लिए श्री मुक्तसर साहिब जिले के गांव कटोरेवाला से रवाना हुए थे / इस दौरान जब वह तरनतारन जिले के थाना सरहाली के कस्बा नौशहरा पन्नुआ के पास मोड़ पर रेत से भरी ट्राली के पीछे से कार टकरा गई /
इस हादसे में कार स्वार दविंदर कौर उसके पति चन्नन सिंह के अलावा सुखवंत सिंह की मौके पर मौत हो गई जबकि अमोलकदीप सिंह और गगनदीप कौर घायल हो गए / हादसे का पता चलते ही पुलिस चौकी के इंचार्ज दविंदर सिंह गर्चा मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है / हादसे में घायल पति-पत्नी को एक निजी अस्पताल भर्ती करवाया गया है / जहां उनका इलाज किया जा रहा है /