PTB Sad News : जालंधर से एक दुःखद ख़बर सामने आ रही है। जहां के PAP में AIG व स्पोर्ट्स सेक्टरी के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे PPS अधिकारी नरेश डोगरा जी की माता स्वर्गीय उषा रानी का अचानक देहांत हो गया है।
इस सम्बंधी जानकारी देते हुए नरेश डोगरा जी ने बताया कि माता जी कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और उन्हें इलाज के लिए जालंधर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार कल यानी 12-04-2024 दिन शुकवार को 12 बजे भरवाई सड़क मार्ग पर स्थित नजदीक पाछी का मंदिर होशियारपुर में किया जाएगा।
आपको यह भी बता दें कि नरेश डोगरा अपनी माता स्वर्गीय उषा रानी जी से बहुत प्यार करते थे और जैसे ही समय मिलता था वह अपने होशियारपुर स्थित घर में रहती अपनी माता जी की सेवा में लग जाते थे। नरेश डोगरा जी की माता स्वर्गीय उषा रानी जी के अचानक निधन से जहां सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक गलियाते में शोक की लहर है,
वहीं उनके सीनियर व जूनियर अधिकारियों ने भी गहरा दुःख प्रकट किया है। इस दुःख की खड़ी में पीटीबी न्यूज़ के संपादक राणा हिमाचल व उनकी टीम भी नरेश डोगरा जी की माता उषा रानी जी के देहांत पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं।
. . .
.
. . . . ..