PTB News

Latest news
रंग दे प्रकृति - एचएमवी में प्रकृति का रंगारंग उत्सव, सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न शाखाओं ने मनाई ग्रीन होली, इनोसेंट हार्ट्स के प्री-प्राइमरी व कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने ऑर्गेनिक व फूलों की होली खे... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में सांस्कृतिक आदान-प्रदान इंटरैक्टिव कार्यक्रम का आयोजन, आईवी.वर्ल्ड स्कूल में “वार्षिक एथलेटिक्स मीट” का उल्लासपूर्वक और सफल आयोजन, श्रीमती राजविंदर कौर थियारा, चेयरपर्सन जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने इनोसेंट हार्ट्स के नन्हे ग्रेजुए... सेंट सोल्जर ग्रुप के विद्यार्थियों ने पिंगला घर के विशेष बच्चों के साथ मनाई फूलों की होली, पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के प्लेसमेंट सेल ने प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया, पंजाब सरकार ने जालंधर में बड़े पैमाने पर पटवारी/कानूनगों के तबादले, पढ़ें लिस्ट, जालंधर के टांडा अड्डा फाटक के पास पटियाला से पिकअप लेकर आये बजुर्ग की अज्ञात हमलावरों ने की हत्या,
Translate

पंजाब पुलिस में तैनात PPS अधिकारी नरेश डोगरा की माता जी का हुआ अचानक निधन,

mother-of-naresh-dogra-a-pps-officer-posted-in-punjab-police-died-suddenly

PTB Sad News : जालंधर से एक दुःखद ख़बर सामने आ रही है। जहां के PAP में AIG व स्पोर्ट्स सेक्टरी के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे PPS अधिकारी नरेश डोगरा जी की माता स्वर्गीय उषा रानी का अचानक देहांत हो गया है।

इस सम्बंधी जानकारी देते हुए नरेश डोगरा जी ने बताया कि माता जी कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और उन्हें इलाज के लिए जालंधर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार कल यानी 12-04-2024 दिन शुकवार को 12 बजे भरवाई सड़क मार्ग पर स्थित नजदीक पाछी का मंदिर होशियारपुर में किया जाएगा।

आपको यह भी बता दें कि नरेश डोगरा अपनी माता स्वर्गीय उषा रानी जी से बहुत प्यार करते थे और जैसे ही समय मिलता था वह अपने होशियारपुर स्थित घर में रहती अपनी माता जी की सेवा में लग जाते थे। नरेश डोगरा जी की माता स्वर्गीय उषा रानी जी के अचानक निधन से जहां सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक गलियाते में शोक की लहर है,

वहीं उनके सीनियर व जूनियर अधिकारियों ने भी गहरा दुःख प्रकट किया है। इस दुःख की खड़ी में पीटीबी न्यूज़ के संपादक राणा हिमाचल व उनकी टीम भी नरेश डोगरा जी की माता उषा रानी जी के देहांत पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं।

 

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

Latest News