PTB News

Latest news
पंजाब के DGP गौरव यादव का बड़ा एक्शन, 52 पुलिस कर्मचारी किये बर्खास्त, दिल्ली में आज किसके सिर सजेगा ताज, आज होगा साफ, यह नेता हैं लिस्ट में, एच.एम.वी. में रिबूटिंग प्रोग्राम नव सृजना सम्मान समारोह-2025 का भव्यात्मक आयोजन, इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों ने विश्वविद्यालय मेरिट सूची 2024 में चमकाया नाम, अमेरिका से डिपोर्ट हुए युवक ने किया बड़ा खुलासा, कैसे अवैध ट्रैवल एजेंट ने बनाया उसका फर्जी पासपोर्ट, पंजाब, हाईकोर्ट ने अवैध इमिग्रेशन व फर्जी ट्रैवल एजेंटों के मामले में पंजाब सरकार को दिए सख्त आदेश, जालंधर के किस MLA व अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ शहर के बीचों-बीच करोड़ों का घोटाला, Chief Commissioner directs strict implementation of Punjab Transparency and Accountability Act सेंट सोल्जर कॉलेज (को-एड) जालंधर में 15वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, Deport Case मामले में पुलिस ने की Travel Agent की पहली गिरफ्तारी, मिले 6 करोड़ रूपये,
Translate

पंजाब, 4 टुकड़ों में सूटकेस से मिली लाश, टांगें रेलवे ट्रैक पर, मर्डर को एक्सीडेंट दिखाने की कोशिश, फैली सनसनी,

punjab-ludhiana-dead-body-found-suit-case-murder

.

PTB Crime न्यूज़ लुधियाना : पंजाब के लुधियाना में सूटकेस से एक व्यक्ति का टुकड़ों में कटा हुआ शव बरामद हुआ है। इसकी सूचना एक रेलवे कर्मचारी (की-मैन) ने RPF को दी। कर्मचारी को पेट्रोलिंग के दौरान एक प्लास्टिक के लिफाफे में व्यक्ति की कटी हुई टांगें मिली थीं। इससे वह घबरा गया और RPF को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर RPF और GRP दोनों एजेंसियों की पुलिस पहुंची।

.

.

रेलवे पुलिस ने जिला पुलिस को भी वारदात की जानकारी दी। मौके पर थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस पहुंची और जांच शुरू की। छानबीन के दौरान पुलिस को कटी हुई टांगों के बाद पुल के ऊपर एक सूटकेस भी मिला। उस सूटकेस में व्यक्ति के अन्य टुकड़े थे। अभी तक इस व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने आशंका जताई है कि हत्यारे ने व्यक्ति को मारने के बाद उसे टुकड़ों में काटा और रेलवे ट्रैक पर फेंकने की कोशिश की, लेकिन वह सूटकेस को पुल के नीचे नहीं गिरा पाया।

.

punjab-ludhiana-dead-body-found-suit-case-murder

.

जानकारी के अनुसार शेर पुल चौक के पास पुल के ऊपर पुलिस को सूटकेस मिला, और टांगे रेलवे ट्रैक पर। इससे पुलिस को आशंका है कि हत्यारों ने हत्या को एक्सीडेंट दिखाने के लिए शव को टुकड़ों में काटा और ट्रैक पर फेंकना चाहा। लेकिन, किन्हीं कारणों से वह ऐसा नहीं कर पाया और केवल टांगें ही रेलवे ट्रैक पर फेंक कर फरार गया। उसने सूटकेस पुल के ऊपर ही छोड़ दिया। इधर, दुर्घटना का पता लगाने के लिए पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दी है।

.

.

पुलिस कंट्रोल रूम में जाकर टीम ने फुटेज जांचे हैं। छानबीन की जा रही है कि कल रात से अब तक इस इलाके में गाड़ियों से कौन लोग पहुंचे हैं। इसी आधार पर जांच आगे बढ़ेगी। ACP इन्वेस्टिगेशन-1 राजकुमार ने कहा है कि सूटकेस से शव टुकड़ों में मिला है। इलाके और सड़कों के CCTV चेक कर रहे है। मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा। फिलहाल, शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

.

.

.

Latest News