PTB News

Latest news
सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज के छात्रों ने विश्व जनसंख्या दिवस पर मानव श्रृंखला बनाई, इनोसेंट हार्ट्स ने 2025 बैच का - प्रेरणात्मक दूरदर्शिता के साथ किया स्वागत, फगवाड़ा में नकाबपोश शूटरों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, फैली सनसनी, 50 छात्रों को लेकर जा रही स्कूल बस हुई हादसे का शिकार, कई बच्चे हुए घायल, लिटिल हैंड्स, बिग हार्ट्स : इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बिखेरी मुस्कानें, इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक परिणामों में उत्कृष्टता प्राप्त कर संस्थान का नाम किया ... उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एचएमवी अग्रणी, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स की विभिन्न स्कूल शाखाओ ने गुरु पूर्णिमा के दिन को बनाया और भी खास, ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਅਤੇ ਫੈਕਲਟੀ ਨੇ ਗਲੋਬਲ ਸਮਿਟ, ਕਰਨਾਟਕ ਅਤੇ ਰਾਜ ਪੱਧਰੀ ਮੀਟਿੰਗ, ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱ... पंजाब में कई राजनीतिक पार्टियों का रजिस्ट्रेशन हुआ रद्द, जाने पूरा मामला,
Translate

पंजाब, 4 टुकड़ों में सूटकेस से मिली लाश, टांगें रेलवे ट्रैक पर, मर्डर को एक्सीडेंट दिखाने की कोशिश, फैली सनसनी,

punjab-ludhiana-dead-body-found-suit-case-murder

.

PTB Crime न्यूज़ लुधियाना : पंजाब के लुधियाना में सूटकेस से एक व्यक्ति का टुकड़ों में कटा हुआ शव बरामद हुआ है। इसकी सूचना एक रेलवे कर्मचारी (की-मैन) ने RPF को दी। कर्मचारी को पेट्रोलिंग के दौरान एक प्लास्टिक के लिफाफे में व्यक्ति की कटी हुई टांगें मिली थीं। इससे वह घबरा गया और RPF को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर RPF और GRP दोनों एजेंसियों की पुलिस पहुंची।

.

.

रेलवे पुलिस ने जिला पुलिस को भी वारदात की जानकारी दी। मौके पर थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस पहुंची और जांच शुरू की। छानबीन के दौरान पुलिस को कटी हुई टांगों के बाद पुल के ऊपर एक सूटकेस भी मिला। उस सूटकेस में व्यक्ति के अन्य टुकड़े थे। अभी तक इस व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने आशंका जताई है कि हत्यारे ने व्यक्ति को मारने के बाद उसे टुकड़ों में काटा और रेलवे ट्रैक पर फेंकने की कोशिश की, लेकिन वह सूटकेस को पुल के नीचे नहीं गिरा पाया।

.

punjab-ludhiana-dead-body-found-suit-case-murder

.

जानकारी के अनुसार शेर पुल चौक के पास पुल के ऊपर पुलिस को सूटकेस मिला, और टांगे रेलवे ट्रैक पर। इससे पुलिस को आशंका है कि हत्यारों ने हत्या को एक्सीडेंट दिखाने के लिए शव को टुकड़ों में काटा और ट्रैक पर फेंकना चाहा। लेकिन, किन्हीं कारणों से वह ऐसा नहीं कर पाया और केवल टांगें ही रेलवे ट्रैक पर फेंक कर फरार गया। उसने सूटकेस पुल के ऊपर ही छोड़ दिया। इधर, दुर्घटना का पता लगाने के लिए पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दी है।

.

.

पुलिस कंट्रोल रूम में जाकर टीम ने फुटेज जांचे हैं। छानबीन की जा रही है कि कल रात से अब तक इस इलाके में गाड़ियों से कौन लोग पहुंचे हैं। इसी आधार पर जांच आगे बढ़ेगी। ACP इन्वेस्टिगेशन-1 राजकुमार ने कहा है कि सूटकेस से शव टुकड़ों में मिला है। इलाके और सड़कों के CCTV चेक कर रहे है। मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा। फिलहाल, शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

.

.

.

Latest News