पीटीबी न्यूज़ जालंधर : जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के अधीन पड़ते थाना रामांमडी की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 260 ग्राम हेरोइन बरामद की हैं। गिरफ़्तार किये गए व्यक्ति की पहचान धानकीया मोहल्ला निवासी सौरव नरेश उर्फ नेशा के रूप में हुई है। इस दौरान थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम के एसआई जसवीर सिंह पुलिस पार्टी सहित गांधी नगर के सूर्य एन्क्लेव के पास मौजूद थे,
जहां एक्टिवा सवार युवक आता दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। जिसे नाके पर मौजूद एसआई जसवीर सिंह ने अपनी टीम सहित दबोच कर जब उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से 260 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। फ़िलहाल पलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी, ताकि वह कहां से लेकर आया था और कहां देने जा रहा था। फ़िलहाल आपको यह भी बता दें की रामा मंडी क्षेत्र में लगातार अवैध हेरोइन से लेकर नशे का कारोबार कुछ बड़े लोगों की छत्तर छाया में चल रहा है, जिसे रोकने के लिए पुलिस प्रयास तो करती है लेकिन उनके गिरेबान तक क्यों नहीं पहुंच पाती, यह बहुत हैरान कर देने वाली बात है।