PTB धार्मिक News अमृतसर : नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के प्रकाश स्थल गुरुद्वारा गुरु के महल में 400 वर्षीय प्रकाश पर्व शताब्दी वर्ष की संपूर्णता तथा 401वें प्रकाश पर्व संबंधी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। एसजीपीसी, श्री दरबार साहिब व कार सेवा संत बाबा सेवा सिंह जी किला आनंदगढ़ की ओर से शताब्दी वर्ष की संपूर्णता के अवसर पर बुधवार व गुरुवार को गुरुद्वारा गुरु के महल में समारोह करवाए जा रहे हैं। एसजीपीसी की ओर से गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब दीवान हाल में गुरमति समारोह करवाया जा रहा है।
समारोह में तख्त साहिबान के जत्थेदार, श्री हरिमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी, एसजीपीसी प्रधान, पंथ प्रसिद्ध रागी, ढाडी व कथावाचक हाजिरी भरेंगे। श्री अखंड पाठ साहिब के भोग गुरुवार को सुबह डाले जाएंगे। बुधवार को श्री अकाल तख्त साहिब से गुरुद्वारा गुरु के महल तक नगर कीर्तन सजाया जाएगा। शाम को गुरुद्वारा गुरु के महल में विशाल कीर्तन दरबार का आयोजन होगा।
गुरुद्वारा गुरु के महल में सुंदर शामियाना व सुंदर दीपमाला भी की गई है। कार सेवा संत बाबा सेवा ¨सह जी किला आनंदगढ़ के बाबा सतनाम सिंह व बाबा वाहेगुरु सिंह ने कहा कि बुधवार को दोपहर 12 बजे श्री अकाल तख्त साहिब से गुरुद्वारा गुरु के महल तक नगर कीर्तन सजाया जाएगा। शाम को कीर्तन दरबार में रागी, ढाडी, कथावाचक आदि हाजिरी भरेंगे। उन्होंने कहा कि लंगर में विशेष पकवान तैयार किए जा रहे हैं।