PTB Political न्यूज़ जालंधर : जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया गया है। कांग्रेस ने सुरिंदर कौर पर यकीन जताते हुए उनका नाम बुधवार को जारी की गई लिस्ट में डाल दिया है। आपको बता दें कि पीटीबी न्यूज़ ने अपने विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से यह पहले ही प्रकाशित कर दिया था
.
.
कि सुरिंदर कौर के इलावा कोई भी और प्रयाशी मुकाबले में नहीं है। आपको यह भी बता दें कि इससे पहले भाजपा ने पूर्व विधायक शीतल अंगुराल को टिकट दिया है और आप ने भाजपा के पूर्व मंत्री भगत चुन्नी लाल के बेटे मोहिंदर भगत को टिकट दे दिया है। कांग्रेस पार्टी से अब तक के चुनावों में अजय रही पूर्व डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर वेस्ट हल्के में काफी पकड़ रखती हैं।
. .वेस्ट हल्के से टिकट के लिए सुरिंदर कौर के अलावा कई और नेता भी दावेदारी पेश कर रहे थे जोकि हवा में ही तीर मारने का काम कर रहे थे। लोकसभा चुनाव में वेस्ट हल्के से जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस के हौसले बहुत ज्यादा बुलंद हैं, इसलिए वेस्ट हल्के में कांग्रेस का पलड़ा काफी भारी भी माना जा रहा है। वहीं सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने भी कहा था कि
. .इस बार कांग्रेस का उम्मीदवार वेस्ट हल्के से ही होगा और माना भी जा रहा था कि वेस्ट हल्के में सबसे वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर को ही कांग्रेस पार्टी अपना उम्मीदवार चुनेगी जोकि हुआ भी वैसा ही। अब देखना यह होगा कि बड़े-बड़े दावे करने वाली भाजपा और आप पार्टी को क्या कांग्रेस उम्मीदवार टक्कर देकर अपनी पाले में कितने वोट बटोर पाती हैं।
.