[smartslider3 slider=6][smartslider3 slider=7][smartslider3 slider=8][smartslider3 slider=9][smartslider3 slider=10][smartslider3 slider=11]
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB न्यूज़ तरनतारन : आज तरनतारन जिले में उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब दो मजदूर गुट टैंडर को लेकर आपस में भिड़ गए /
बताया जा रहा है कि आज सुबह के समय दो मजदूर गुट ढुलाई के टैंडर को लेकर एकत्रित हुए थे, इस दौरान 2 मजदूरों में बहस हो गई / दोनों में बहस इतनी बढ़ गई कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ गया / इससे बात से गुस्साए मजदूरों ने पुलिस के खिलाफ नारेवाजी शुरु कर दी / ख़बर लिखे जाने तक तरनतारन में स्थिति को संभालने के लिए मौके पर स्थानीय पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं व स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया जा रहा है /