PTB News

Latest news
जालंधर, एक दिन पहले जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा की सुरक्षा सरकार ने ली वापिस, आज खासम खास को ... सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा बाहरवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोशन, आईवी वर्ल्ड स्कूल की ओर से सभी मेधावी छात्रों को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार ... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के कॉमर्स क्लब द्वारा सत्र 2024-25 के लिए सम्मान समारोह का आ... बड़ी ख़बर, पाकिस्तान ने छोड़ा BSF जवान, गलती से बॉर्डर पार करने पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने था पकड़ा, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98% अंक लेकर रहे प्रथम, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98 % अंक लेकर रहे प्रथम : 27 वि... जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा की सिक्योरिटी पंजाब सरकार ने ली वापिस, इस मामले में पुलिस क... आईवी वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में रचाई सफलता की नई इबारत, इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का सी.बी.एस.ई 12वीं कक्षा का शानदार परिणाम : तृषा अरोड़ा ने 99% अंक...
Translate

अब पंजाब का यह AAP विधायक घिरा विवादों में , Audio हुआ वॉयरल, जाने पूरा मामला,

punjab aap mla balkar sidhu controversy call recording viral CM Punjab Bhagwant Mann

PTB Big न्यूज़ चंडीगढ़ : पंजाब के रामपुरा फूल से MLA बलकार सिद्धू विवादों में घिर गए हैं। उनकी एक ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हुई है। इसमें वह डेरे के महंत के साथ बहस कर रहे हैं। मामला जमीन पर कब्जे से जुड़ा है। इसमें महंत का आरोप है कि MLA ने DSP और SHO पर कार्रवाई न करने का दबाव डाला है।

महंत ने इस मामले की शिकायत सीएम भगवंत मान को करने की भी बात कही। अब यह ऑडियो पुलिस जांच के दायरे में है। MLA सिद्धू ने बठिंडा के एसएसपी को कॉल कर मौखिक शिकायत की है। डेरा जलाल के महंत डॉ. ईश्वर दास सिद्धू ने MLA बलकार सिद्धू को फोन किया। PA ने फोन उठाकर MLA सिद्धू को फोन किया। सिद्धू ने विधायक से मिलने की बात कही।

इस दौरान महंत ने कहा कि मेरे आदमी सारे कागज दे गए थे। इस पर बलकार बोले कि मैं कोई वकील नहीं हूं, जो कागज देखूं। बलकार ने कहा कि यह गांव वालों का मुद्दा है। महंत ने कहा कि मेरा मुद्दा गांव का नहीं है बल्कि आप से है। बलकार ने कहा कि गांव में लड़ाई हो जाएगी। मेरे लिए तो इलाका भी नया है।

मुझे नहीं पता कि क्या झगड़ा है। इस पर महंत ने कहा कि वह 2011 सुप्रीम कोर्ट से केस जीत चुके हैं। अब लोग कह रहे हैं कि MLA साहब की इंटरफेयर है। इस पर बलकार सिद्धू गुस्सा हो गए। वह महंत को कहने लगे कि महंत पूछने वाले कौन होते हैं? क्या तुम्हारे पास पावर है कि मुझसे यह पूछ सको। महंत ने कहा कि मैं पंजाब का वोटर हूं तो इस हिसाब से पूछ सकता हूं।

बलकार सिद्धू ने महंत को कहा कि वह रौब मार रहे हैं। बलकार बोलने लगे कि मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हो। मैं आपको नहीं जानता। परसों से मुझे धमकी दे रहे हो। सुप्रीम कोर्ट जाने की धमकी दे रहे हो। इस पर महंत ने कहा कि अगर आप इंटरफेयर करोगे तो मैं कोर्ट जाऊंगा। इस पर बलकार सिद्धू का पारा चढ़ गया। वह पूछने लगे कि तू कौन है? 15-16 फोन आ गए हैं। मैं अभी एसएसपी को फोन करता हूं। तू मुझे मरवाना चाहता है।

महंत ने कहा कि मैं इस संबंध में DGP और सीएम भगवंत मान से मिलूंगा। महंत ने कहा कि मैं सीएम से शिकायत करूंगा तो विधायक सिद्धू और भड़क गए। इस पर महंत ने कहा कि मैं संत हूं। आप जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हो। इसके बाद बलकार ने कहा कि मैं इसकी रिकॉर्डिंग कर रहा हूं। अब देखना यह होगा कि सीएम दरबार में इस मामले को लेकर आगे चलकर क्या करवाई होती है।

Latest News