PTB Big न्यूज़ तरनतारन : पंजाब के तरनतारन शहर में एक लग्जरी कार में सरकारी गेहूं लेने डिपो पर आए व्यक्ति का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में दिखने वाला शख्स कोई और नहीं आम आदमी पार्टी (AAP) का तरनतारन के खडूर साहिब के गांव धूंदा का पंचायत सदस्य जगजीत सिंह उर्फ जग्गा है। पंजाब में यह दूसरा मामला है, जब किसी अमीर व्यक्ति का सरकारी अनाज लेते का वीडियो वायरल हुआ है।
वीडियो विधानसभा हलका खडूर साहिब के गांव धूंदा का है। पंचायत सदस्य जगजीत सिंह उर्फ जग्गा अपनी तकरीबन 8 लाख रुपए की टोयोटा कार में राशन लेने डिपो पहुंच गया। अभी अनाज की बोरियां लेकर ट्रॉली पहुंची ही थी कि जग्गा ने तुरंत कुछ बोरियां उठाईं और अपनी कार की डिग्गी में भर लीं। वहां खड़े लोगों ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जगजीत सिंह जग्गा खडूर साहिब के गांव धूंदा का पंचायत सदस्य है। वह पहले कांग्रेस सरकार में था और आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही उसने भी पार्टी बदल ली। कांग्रेस के समय से ही उसने अपना पीला कार्ड बनवा लिया था। वह काफी समय से गेहूं ले भी रहा है। जग्गा का कहना है कि उसने कोई गलती नहीं की है। उससे भी अमीर लोग गेहूं लेते हैं और वह सभी का पर्दाफाश भी करेगा।
इससे पहले पंजाब के होशियारपुर में भी एक मामला सामने आया था, जिसमें एक व्यक्ति मर्सिडीज कार लेकर 2 रुपए किग्रा वाला सरकारी गेहूं लेने पहुंच गया था। वह मामला सामने आने के बाद फूड एवं सिविल सप्लाई मंत्री लालचंद कटारूचक्क ने जांच के आदेश दिए थे, लेकिन तरनतारन में सामने आए मामले पर अभी तक आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।