PTB Big Political चंडीगढ़ : पंजाब में किसी भी समय आचार संहिता लग सकती है, क्योंकि विधानसभा चुनाव सिर पर है और ऐसे में पंजाब में चुनावों से पहले आम जनता को लुभावने लॉलीपॉप राजनेताओं द्वारा दिए जा रहे हैं / ऐसा ही एक लॉलीपॉप आज कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू ने देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर हर गृहिणी को 2 हजार रुपए महीना मिलेंगे, इसके अलावा उन्हें साल में 8 गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जायेंगे / यही नहीं हर सवा महीने बाद उन्हें मुफ्त गैस सिलेंडर मिलेगा /
इसके अलावा महिलाओं के नाम पर प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री पूरी तरह से मुफ्त कर दी जाएगी / इससे पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने सरकार बनने पर हर महिला को एक-एक हजार रुपए देने की घोषणा की थी / सिद्धू ने इसे लॉलीपॉप और भीख बताकर कहते रहे कि आप झूठ बोल रही है, लेकिन मैं इस वादे को जरूर पूरा करूंगा / सिद्धू ने कहा कि पंजाब में माफिया की जेब से निकालकर वह ये वादा पूरा करेंगे /
इससे पहले नवजोत सिद्धू ने आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को कहा था कि पंजाब की महिलाओं को भिखारी न समझो / जो उन्हें एक-एक हजार रुपया दोगे / सिद्धू ने कहा था कि केजरीवाल यह पैसा कहां से लाएंगे / माफिया खत्म करने के बावजूद भी महिलाओं को देने के लिए करोड़ों रुपए नहीं मिलेंगे, हालांकि अब सिद्धू भी उसी लाइन पर आ गए हैं /
केजरीवाल की मुफ्त घोषणाओं पर सिद्धू केजरीवाल को घेरते हुए कहते थे कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 26 लाख नौकरी देंगे / इतनी नौकरियां देने के लिए 93 हजार करोड़ रुपए की जरूरत पड़ेगी / अगर पंजाब की 18 साल से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को एक-एक हजार रुपए देने हों तो 12 हजार करोड़ रुपए की जरूरत होगी /