PTB Crime न्यूज़ फाजिल्का : पंजाब में गुंडागर्दी की वजह से हो रही कत्ल की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं, ऐसा ही एक मामला अब देर रात फाजिल्का के अधीन पड़ते अजीमगढ़ मोहल्ले से उस समय सामने आया जब एक युवक की तेजधार हथियारों से 15-20 युवकों ने हत्या कर दी। हत्या का पता चलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे व जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक के शव को यहां के सरकारी अस्पताल में रखवाया है व जांच व हमले के आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर टीमों का गठन कर दिया गया है।
25 वर्षीय सुनील कुमार निवासी गली नंबर 10 सैलून का काम करता था। उसे कबूतर पालने का शौंक था। वह शुक्रवार रात को अपने घर में अपने दो दोस्तों को कबूतरों के खुड्डे दिखा रहा था कि इस दौरान कोई युवक आया व उसे बाहर बुलाया व उसे बातों बातों में थोड़ी दूर ले गया जहां 15-20 युवकों ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया। सिर पर कापों से 15-20 वार किए गए जिससे उसके सिर पर गहरी चोटें आई। मोहल्ले में शौर होने पर लोग एकत्रित हुए तो हमलावर वहां से भागने में कामयाब हो गए।
घटना का पता चलते ही परिजन मौके पर पहुंचे व उसे गंभीर अवस्था में सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक सुनील की करीब डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी व उसके तीन माह की एक बच्ची है। मृतक सेलून का कार्य कर परिवार का पालन पोषण करता था। जांच में यह बात सामने आई है कि कुछ समय पहले पत्तरेवाला के कुछ युवकों की सुनील से झगड़ा हुआ था तब इनका राजीनामा हो गया था, लेकिन तब से यह युवक उससे रंजिश रखते थे व हत्या का कारण भी इसी रंजिश ही बताया जा रहा है।
परिजनों ने बताया कि सुनील को सुबह से ही धमकियां मिल रही थी यहां तक कि उसके मर्डर के बाद भी उसके मोबाइल पर धमकियां आ रही थी। पुलिस ने मोबाइल को कब्जे में लेकर काल डिटेल निकालने की कारवाई शुरू कर दी है। घटना का पता चलते ही सिटी नंबर 2 के एडिशनल एसएचओ जसविंदर सिंह, डीएसपी अरुण मुंडन, एसपीडी मौके पर पहुंचे व परिजनों से बात कर जांच शुरू कर दी। डीएसपी अरुण मुंडन ने कहा कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है व जल्द ही आरोपितों को काबू कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा व सभी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।