PTB News

Latest news
बड़ी ख़बर, औरंगजेब विवाद के बाद देश के इस शहर में भड़की हिंसा, पंजाब के थानों में अब दो साल का होगा मुंशी का कार्यकाल, SSP व SHO के परफामेंस की होगी Study, DGP पंज... King of Robotic Knee Replacement के माहिर डॉ. हरप्रीत सिंह को किया गया Germany में आमंत्रित, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप इंस्टीट्यूट्स 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ फिर से चमका इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट के छात्रों ने एपी रिफाइनरी प्राइवेट ल... एच.एम.वी. चिकित्सीय गठबंधन पर वर्कशाप का आयोजन, सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों का रहा 100% परिणाम, PCM SD कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में सतत ऊर्जा के लिए बायोगैस उत्पादन पर कार्यशाला का किया गया आयोजन, PCM SD कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने अभिभावक-शिक्षक बैठक का किया आयोजन, पुलिस में योग्यता परीक्षा से होगी थानों में SHO की नियुक्ति, आखिर क्यों लागू किया गया नियम,
Translate

पंजाब, 15-20 युवकों ने दिया कत्ल की वारदात को अंजाम, घर से बुलाकर किया युवक पर कातिलाना हमला,

punjab-fazilka-abohar-crime-salon-operator-murdered-due-old-enmity-15-20-youth-called-him-from-home-and-committed-the-crime

PTB Crime न्यूज़ फाजिल्का : पंजाब में गुंडागर्दी की वजह से हो रही कत्ल की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं, ऐसा ही एक मामला अब देर रात फाजिल्का के अधीन पड़ते अजीमगढ़ मोहल्ले से उस समय सामने आया जब एक युवक की तेजधार हथियारों से 15-20 युवकों ने हत्या कर दी। हत्या का पता चलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे व जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक के शव को यहां के सरकारी अस्पताल में रखवाया है व जांच व हमले के आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर टीमों का गठन कर दिया गया है।

25 वर्षीय सुनील कुमार निवासी गली नंबर 10 सैलून का काम करता था। उसे कबूतर पालने का शौंक था। वह शुक्रवार रात को अपने घर में अपने दो दोस्तों को कबूतरों के खुड्डे दिखा रहा था कि इस दौरान कोई युवक आया व उसे बाहर बुलाया व उसे बातों बातों में थोड़ी दूर ले गया जहां 15-20 युवकों ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया। सिर पर कापों से 15-20 वार किए गए जिससे उसके सिर पर गहरी चोटें आई। मोहल्ले में शौर होने पर लोग एकत्रित हुए तो हमलावर वहां से भागने में कामयाब हो गए।

घटना का पता चलते ही परिजन मौके पर पहुंचे व उसे गंभीर अवस्था में सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक सुनील की करीब डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी व उसके तीन माह की एक बच्ची है। मृतक सेलून का कार्य कर परिवार का पालन पोषण करता था। जांच में यह बात सामने आई है कि कुछ समय पहले पत्तरेवाला के कुछ युवकों की सुनील से झगड़ा हुआ था तब इनका राजीनामा हो गया था, लेकिन तब से यह युवक उससे रंजिश रखते थे व हत्या का कारण भी इसी रंजिश ही बताया जा रहा है।

परिजनों ने बताया कि सुनील को सुबह से ही धमकियां मिल रही थी यहां तक कि उसके मर्डर के बाद भी उसके मोबाइल पर धमकियां आ रही थी। पुलिस ने मोबाइल को कब्जे में लेकर काल डिटेल निकालने की कारवाई शुरू कर दी है। घटना का पता चलते ही सिटी नंबर 2 के एडिशनल एसएचओ जसविंदर सिंह, डीएसपी अरुण मुंडन, एसपीडी मौके पर पहुंचे व परिजनों से बात कर जांच शुरू कर दी। डीएसपी अरुण मुंडन ने कहा कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है व जल्द ही आरोपितों को काबू कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा व सभी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।

Latest News

Latest News