PTB News

Latest news
जालंधर, एक दिन पहले जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा की सुरक्षा सरकार ने ली वापिस, आज खासम खास को ... सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा बाहरवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोशन, आईवी वर्ल्ड स्कूल की ओर से सभी मेधावी छात्रों को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार ... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के कॉमर्स क्लब द्वारा सत्र 2024-25 के लिए सम्मान समारोह का आ... बड़ी ख़बर, पाकिस्तान ने छोड़ा BSF जवान, गलती से बॉर्डर पार करने पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने था पकड़ा, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98% अंक लेकर रहे प्रथम, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98 % अंक लेकर रहे प्रथम : 27 वि... जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा की सिक्योरिटी पंजाब सरकार ने ली वापिस, इस मामले में पुलिस क... आईवी वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में रचाई सफलता की नई इबारत, इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का सी.बी.एस.ई 12वीं कक्षा का शानदार परिणाम : तृषा अरोड़ा ने 99% अंक...
Translate

पंजाब सरकार राज्य में आसानी से कारोबार करने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध – CEO पंजाब इन्वेस्ट

punjab-government-committed-to-provide-all-facilities-for-ease-of-doing-business-in-the-state-ceo-punjab-invest-jalandhar

प्रदेश को देश का अग्रणी औद्योगिक राज्य बनाने हेतु उद्योगपतियों को सहयोग का न्योता,

PTB City न्यूज़ जालंधर : इन्वेस्ट पंजाब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डीपीएस खरबंदा ने कहा कि पंजाब सरकार उद्यमियों को राज्य में आसानी से व्यापार करने के लिए हर सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। जिला प्रशासकीय परिसर में डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल और डायरेक्टर उद्योग पुनित गोयल सहित उद्योगपतियों के साथ बातचीत के दौरान सी.ई.ओ. ने कहा कि पंजाब सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य में उद्योगपतियों के लिए रोजगार का माहौल सुनिश्चित करना है ताकि वे आसानी से अपना कारोबार कर सकें।

उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जल्द ही ‘सरकार-उद्योग बैठक’ के तहत उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। आपको बता दे कि आज जिला प्रशासकीय परिसर में खेल/इलेक्ट्रिकल/रबड़/हाथ उपकरण/चमड़ा सहित 150 से अधिक औद्योगिक संघों के प्रतिनिधियों ने चर्चा में भाग लिया। उन्होंने कहा कि उद्योगपति इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकें और उन्हें इस विंडो से सभी सुविधाएं आसानी से मिल सकें, इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया गया है।

punjab-government-committed-to-provide-all-facilities-for-ease-of-doing-business-in-the-state-ceo-punjab-invest-jalandhar

उद्योगपतियों को पंजाब सरकार की निवेशक अनुकूल नीति का पूरा लाभ उठाने का आह्वान करते हुए खरबंदा ने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देकर राज्य को एक विकसित राज्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। सीईओ इन्वेस्ट पंजाब ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के औद्योगिक हितों की रक्षा के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने उद्योगपतियों को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार इस नीति से उन्हें लाभान्वित करने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी। उन्होंने उद्योगपतियों को पंजाब सरकार की नई नीति का अधिक से अधिक लाभ उठाने का न्योता दिया।

उन्होंने राज्य को देश का अग्रणी औद्योगिक राज्य बनाने के लिए उद्योगपतियों से सहयोग भी मांगा। डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने कहा कि जिला प्रशासन उद्योगपतियों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तैयार है। इस मौके पर अन्य लोगों के इलावा डायरेक्टर उद्योग पुनीत गोयल, जालंधर इंडस्ट्रियल एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान गुरशरण सिंह, फोकल प्वाइंट इंडस्ट्रियल एरिया के प्रधान नरेंद्र सागू सग्गु, सी.आई.आई. जालंधर प्रधान अमरिन्दर सिंह धीमान और विभिन्न उद्योग एसोसिएशनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Latest News

Latest News