[smartslider3 slider=7].
[smartslider3 slider=8].
[smartslider3 slider=9].
[smartslider3 slider=10].
[smartslider3 slider=11].
सिक्योरिटी गार्ड को मारी गोली, (पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Crime न्यूज़ संगरुर : पंजाब के जिला संगरुर से एक बैंक में दिन दिहाड़े लूट का एक मामला सामने आया है / इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है / बताया जा रहा है की इस दौरान अज्ञात नकाबपोश लुटेरे 9 लाख रूपये की नकदी लूटकर फरार गए हैं और मौके पर मौजूद एक सिक्योरिटी गार्ड को गोली भी लगी है / घायल सिक्योरिटी गार्ड को पास ही के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है व जाँच में जुट गई है /
जानकारी के अनुसार जिला संगरूर के अधीन पड़ते IDBI में जब बैंक मुलाजिम एटीएम में रूपये डालने का काम कर रहे थे तो / इस दौरान तीन नाकाबपोश अज्ञात हमलावर वहां पर आ धमके और शरेआम गोलियां चलते हुए बैंक के मुलाजिमों से 9 लाख रुपए की नकदी लूटकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए / इस वारदात के दौरान नकाबपोशों द्वारा चलाई गई गोलीबारी में बैंक का एक सक्योरिटी गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए संगरूर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है / यही नहीं अज्ञात नकाबपोश लुटेरे जाते समय बैंक के सक्योरिटी गार्ड की दोनाली भी साथ में ले गए / इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई व घटना सम्बन्धी सुचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस के अधिकारी पहुंच गए हैं व घटना सम्बन्धी जांच में जुट गए है व अज्ञात नकॉपोशों को ढूंढने के लिए इलाके में हाईअलर्ट कर दिया गया है /