PTB News

Latest news
इनोसेंट हार्ट्स स्कूल लोहारां का जेकेएस साउथ एशिया कराटे चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन, सेंट सोल्जर ग्रुप द्वारा मनाई गई प्रभु श्री राम मंदिर की पहली वर्षगांठ, आईवी वर्ल्ड स्कूल ने पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस जी से प्राप्त किया 'आउटस्टैंडिंग सपोर्ट ... एच.एम.वी. ने जीती जीएनडीयू इंटर कालेज हैंडबाल चैंपियनशिप, राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप नई ‘मुसीबत’ में फंसे, दर्ज हुई FIR, मस्क की भी बढ़ी मुश्किलें! जालंधर, संपादक के घर पर खालिस्तानियों ने किया हमला, की तोड़फोड़, भारत के गोल्डन बॉय के नाम से प्रसिद्ध नीरज चोपड़ा गुपचुप तरिके से बंधे शादी के बंधन में, अभिनेता सैफ अली खान पर हमले का मुख्य आरोपी निकला कुश्ती खिलाड़ी, महाकुंभ में हिन्दुओं की आस्था पर आग, दुर्घटना या साजिश? Donald Trump का शपथ ग्रहण आज, समारोह से पहले चली गोलियां,
Translate

जालंधर, घर में घुसे 4 लुटेरे, व्यक्ति पर तानी पिस्तौल और घर से लूट ले गए नकदी और कीमती सामान, फैली सनसनी,

.

.

PTB City न्यूज़ जालंधर : पंजाब में जालंधर के आबादपुरा में नंबरदार चौक के पास एक घर में घुसकर 4 हमलावरों ने जमकर तोड़फोड़ की। आरोपियों ने परिवार को घर के अंदर घुसकर वेपन निकालकर गोली चलाने की भी धमकी दी थी। घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर-6 की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने केबल का काम करने वाले रमेश कुमार के बयान दर्ज कर लिए हैं।

.

.

जांच के बाद पुलिस मामले में केस दर्ज करेगी। रमेश की पत्नी परमजीत कौर ने बताया कि पति घर पर खाना खा रहा था। इतने में आरोपी आ धमके। परमजीत ने आरोप लगाया है कि हमला करने वाले आरोपियों ने वेपन तानकर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था। आरोपियों से उनका कोई विवाद नहीं था। परमजीत ने कहा कि वह सिर्फ अपने बेटे को एक आरोपी के पास जाने से रोकते थे।

.

punjab-jalandhar-abadpura-attack-on-house-robbers-took-away-cash-and-valuables-at-pistol-point

.

जिसके चलते उन पर हमला किया गया है। परमजीत ने आरोप लगाया है कि आरोपी जाते जाते घर के अंदर से नकदी, फोन और सामान भी अपने साथ ले गए। परमजीत ने कहा कि ये सारा घटनाक्रम करीब 15 मिनट तक चला। जब मोहल्लावासी इकट्ठा होने लगे तो आरोपी मौके से फरार हो गए। परमजीत ने कहा कि घर के अंदर सिर्फ दो आरोपी घुसे थे, उनके दो साथी घर के बाहर मौजूद थे।

.

.

.

Latest News