PTB Crime न्यूज़ दिल्ली : पंजाब के बड़े शराब कारोबारी और शिअद के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के दिल्ली में पंजाबी बाग स्थित आवास पर फायरिंग हुई है। पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि रविवार शाम करीब 6:45 बजे ये घटना हुई। पुलिस ने क्राइम सीन पर चले हुए खोल बरामद कर लिए हैं।
. .फिलहाल मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई कि दीप मल्होत्रा के घर के बाहर एक शख्स पैदल आया था और उसने गोलियां चलाईं। वारदात को अंजाम देने के बाद वह वहां से भाग गया। गनीमत रही कि घटना में किसी को गोली नहीं लगी है।
.वहीं, पुलिस ने पहले ही ये क्लियर कर लिया है कि पीड़ित को पहले कभी भी कोई थ्रेट कॉल नहीं आया है। हालांकि, पुलिस पहल के आधार पर इस एंगल पर जांच कर रही है। बता दें कि दीप मल्होत्रा दिल्ली और पंजाब के बड़े शराब कारोबारियों में शामिल हैं। दीप मल्होत्रा 2012 में फरीदकोट से अकाली दल के MLA रह चुके हैं। उनका पुश्तैनी घर भी फरीदकोट में ही है। हालांकि इसके बाद उन्हें टिकट नहीं मिली थी।
.
.सूत्रों के मुताबिक पंजाब में पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह के वक्त पौंटी चड्ढा का शराब कारोबार पर कब्जा था। इसे तोड़ने के लिए सुखबीर बादल दीप मल्होत्रा को लेकर आए थे। जिसके बाद अकाली दल ने ही उन्हें टिकट भी दी। शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा और उनके बेटे गौतम मल्होत्रा दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की रडार पर थे। वहीं, उनके बेटे गौतम की गिरफ्तारी भी हुई थी।
. . .