PTB News

Latest news
दिल्ली की CM से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता अमित तनेजा व ह्रितिक धुन्ना, ट्रिपल इंजन सरकार बनने पर दी ब... जालंधर के Travel Agent ने मारी महिला को Work Permit पर विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, दर्ज हुई ... Pahalgam Terror Attack, सोशल मीडिया पर एक वीडियो हुआ वायरल, एक व्यक्ति को लिया पुलिस ने हिरासत में, ... हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस समिति के सदस्यों के ... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर की छात्रा ने एम.बी.ई.आई.टी. सेमेस्टर तृतीय में जी.एन.डी.यू. ... इनोसेंट हार्ट्स प्रीमियर लीग, आईएचपीएल, क्रिकेट का उद्घाटन उत्साह के साथ हुआ; पहला मैच इनोसेंट हार्ट... एचएमवी में हाई कमिश्नर श्री रूबेन गौसी द्वारा भारत-माल्टा संबंधों पर विशेष व्याख्यान का आयोजन, संगीत के उस्ताद एहसान नूरानी जी के आगमन ने जालंधर के आईवी वर्ल्ड स्कूल में युवा मनों को प्रेरित किया... सेंट सोल्जर ग्रुप के विभिन्न स्कूलों के छात्रों एवं स्टाफ ने पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि, Pahalgam Attack के बाद PM मोदी द्वारा लिए गए 5 सख्त फैसलों के बाद, पाकिस्तान को दिया एक ओर बड़ा झटका,
Translate

जालंधर की ताजपुर चर्च पर फिर लगे गंभीर आरोप, बजुर्ग व्यक्ति के गायब होने पर दामाद ने की शिकायत तो प्रबंधकों ने धमकाया, पुलिस ने क्या कहा?

punjab jalandhar news jalandha tazpur church 50year old man missing came hathras uttar pradesh treatment police checking cctv cameras

PTB Big न्यूज़ जालंधर : पंजाब में जालंधर के ताजपुर स्थित चर्च एक बार फिर से चर्चा में है। इस बार प्रार्थना के दौरान इलाज करवाने आए किसी व्यक्ति के मरने के कारण चर्चा में नहीं है बल्कि इस बार चर्च से किसी व्यक्ति के ही गायब हो जाने को लेकर है। उत्तर प्रदेश के हाथरस से अपना इलाज करवाने आया एक अधेड़ चर्च से गायब हो गया है।

ताजपुर चर्च में दो दिन शनिवार और रविवार को रोगियों का कष्ट दूर करने के लिए विशेष प्रार्थना होती है। सोशल मीडिया पर इश्तिहार देखकर दूर-दूर से लोग यहां पर प्रार्थना से अपना इलाज करवाने के लिए आते हैं। ऐसे ही उत्तर प्रदेश के हाथरस से करीब पचास वर्षीय मुन्ना लाल अपने दामाद आशीष के साथ चर्च में इलाज करवाने के लिए आए थे।

मुन्ना लाल अपने दामाद के साथ शनिवार शाम को ताजपुर चर्च में पहुंचे थे। आशीष ने बताया कि सुबह चर्च में प्रार्थना होती है। उससे पहले उनके ससुर मुन्ना लाल शौच के लिए निकले, लेकिन वापस नहीं लौटे। आशीष ने कहा कि रविवार और सोमवार तक वह उन्हें ढूंढते रहे, लेकिन उनका कोई अता-पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने पुलिस थाना लांबड़ा में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है।

आशीष ने चर्च के प्रबंधकों पर आरोप लगाया कि उनके ससुर के गायब हो जाने पर जब उन्होंने शिकायत की तो उन्हें धमकाया गया। उन्होंने कहा कि उनका मोबाइल फोन छीन लिया गया। इसके अलावा उनसे जबरदस्ती कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी करवाए गए। उन्होंने कहा कि चर्च के प्रबंधकों ने उसे धमकाया कि वह अपना मुंह बंद रखे। मुन्ना लाल के गायब होने की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश से उनका बेटा शिशुपाल भी जालंधर पहुंच गया है।

उन्होंने कहा कि वह अपने पिता को ढूंढ रहे हैं, लेकिन अभी तक उनका कोई अता-पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि वह थाने में भी जा रहे हैं। पुलिस वालों का कहना है कि मुन्ना लाल का फोटो हर जगह भेज दिया गया है और वह उन्हें ढूंढ रहे हैं। जैसे ही पता चलेगा सूचना दे दी जाएगी। चर्च के प्रबंधकों से बात करने की कोशिश की और उनका पक्ष जानना चाहा तो उनसे कोई भी सम्पर्क नहीं हो पाया और ना ही मीडिया के बंधुओं को अपना इस गंभीर मामले में कोई बयान जारी कर अपना पक्ष रखने की कोशिश की,

इसी बीच थाना लांबड़ा के प्रभारी अमन सैनी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि थाने में मुन्ना लाल के गायब होने की शिकायत आई है। उनका पोस्टर जारी कर दिया गया है। चर्च में अंदर बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लेकर खंगाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैसे भी गुमशुदा के पोस्टर चस्पां कर दिए गए हैं।

Latest News

Latest News