PTB News

Latest news
के.एम.वी. द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत, सेंट सोल्जर की छात्रा आस्था ने क्रिकेट के क्षेत्र में रोशन किया ग्रुप का नाम, इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन; भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित... एचएमवी में एनएसएस कैंप का तीसरा दिन, “विजयश्री” की ओर बढ़ रहा है कांग्रेस उम्मीदवार "बलराज ठाकुर" का चुनावी रथ, वार्ड-20 की जनता ने की पूरी तैयारी, कहा-इस बार कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ को जीतने की बारी, वार्ड नंबर 5 से AAP की उम्मीदवार नवदीप कौर की एक तरफा जीत होना पक्की, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल... डी.ए.वी. इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन जालंधर के छात्रों ने 10वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रें... जालंधर, वार्ड नंबर 5 से Aap पार्टी की उम्मीदवार नवदीप कौर ने कांग्रेस व बीजेपी पार्टी के मंसूबों पर ...
Translate

बड़ी ख़बर : पंजाब सरकार ने अचानक चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा को हटाया, इस IAS अधिकारी को किया नियुक्त,

punjab-new-chief-secretary-appointment-ias-kap-sinha

.

PTB Big न्यूज़ चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। 1992 बैच के सीनियर आईएएस केएपी सिन्हा को नया मुख्य सचिव बनाया गया है, जबकि अनुराग वर्मा को इस पद से हटा दिया गया है। केएपी सिन्हा 1992 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारियों में शामिल हैं।

.

.

अनुराग वर्मा को जब मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था, उस समय भी वह इस पद की दौड़ में थे। उनके पास करीब 20 साल का अनुभव है। साथ ही वह कई विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। हालांकि लंबे समय से चर्चा चल रही थी कि पंजाब मुख्यमंत्री कार्यालय में बड़े बदलाव होंगे।

.

punjab-new-chief-secretary-appointment-ias-kap-sinha

.

वहीं अनुराग वर्मा को राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन, कृषि एवं किसान कल्याण, बागवानी और मृदा एवं जल संरक्षण का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। पंजाब सरकार के सत्ता में आए हुए करीब 30 महीने हुए हैं। पहले सीनियर आईएएस अनिरुद्ध तिवारी इस पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

.

.

करीब 2 साल पहले इस पद 1989 बैच के LAS वीके जंजुआ को इस पद तैनात किया गया था। इसके बाद जब वह वह रिटायर हुए तो इस पद की जिम्मेदारी अनुराग वर्मा को सौंपी गई थी। बता दे कि अनुराग वर्मा ने 1 जुलाई 2023 को चीफ सेक्रेटरी पद की जिम्मेदारी संभाली थी। KAP सिन्हा पंजाब के 43वें चीफ सेक्रेटरी बने हैं।

.

.

Latest News