PTB News

Latest news
पंजाब में ग्रेनेड हमलों के मास्टर माइंड तक पहुंची पुलिस, किया गिरफ्तार, 5 लाख का रखा था इनाम, University के कैंपस में हमलावरों ने की अंधाधुंध गोलीबारी, पांच की मौत, छह गंभीर रूप से हुए घायल, जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रनेड हमले के बाद सरकार ने सिक्योरिटी को लेकर लिय... जालंधर, रात को मनाया बेटी का जन्मदिन, सुबह हुआ दर्दनाक हादसा, दो बच्चों के सिर से उठा मां-बाप का साय... पंजाब, नशे के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर SHO और सहायक SHO को किया निलंबित, तूफान की वजह से गाडिय़ां हुई क्षतिग्रस्त, घरों की छतें तक उड़ीं, भारी तूफान की वजह से हिमाचल में पावर... कपूरथला, सरकारी अस्पताल के दो कर्मचारी फर्जी डोप टेस्ट रिपोर्टें के बदले रिश्वत लेने के आरोप में विज... पंजाब शिक्षा क्रांति: जालंधर जिले के सरकारी स्कूलों में 2.02 करोड़ रुपये के विकास कार्य समर्पित पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में ‘पंजाबी आलोचना: ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य’ पर राष्ट्रीय वेबि... सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न स्कूल शाखाओं ने विद्यार्थियों के लिए जीवंत गतिविधियाँ आयोजित कीं,
Translate

जालंधर : सूर्या एन्क्लेव एक्सटेंशन में 94.97 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के दौरान हुआ बड़ा घोटाला PCS को किया गिरफ्तार,

punjab-vigilance-bureau-arrests-retired-pcs-officer-iqbal-singh-sandhu-scam-took-place-during-the-acquisition-of-94-97-acres-of-land-in-surya-enclave-extension

PTB Big न्यूज़ चंडीगढ़ : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने सूर्या एन्क्लेव एक्सटेंशन के लिए इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट जालंधर द्वारा 94.97 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के दौरान हुए घोटाले के सिलसिले में सेवानिवृत्त पंजाब सिविल सर्विसेज (पीसीएस) अधिकारी इकबाल सिंह संधू को गिरफ्तार किया है। अधिकारी इकबाल सिंह संधू उस समय एसडीएम-कम-भूमि अधिग्रहण कलेक्टर (एलएसी), इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट जालंधर के पद पर तैनात थे।

.

विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि उक्त जमीन के मूल मालिकों को मुआवजा भुगतान के दौरान मूल लाभार्थियों के स्थान पर फर्जी दस्तावेज तैयार किये गये थे। थाना नवी बारांदरी जालंधर में आई.पी.सी. मुकदमा संख्या 244 दिनांक 29-10-2013 धारा 409, 419, 420, 465, 467, 468, 201, 120-बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 13 के तहत दर्ज किया गया था।

.

.

यह मामला जांच के लिए विजिलेंस ब्यूरो को स्थानांतरित कर दिया गया था और उक्त अधिकारियों/कर्मचारियों की मिलीभगत से 4 करोड़ 32 लाख 15 हजार 438 रुपये के मुआवजे के गबन के संबंध में विजिलेंस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यह पाया गया कि इकबाल सिंह संधू ने ट्रस्ट के अधिकारियों/कर्मचारियों और उनके परिचित मनजीत शर्मा निवासी अमन नगर, जालंधर की मिलीभगत से मालिकों को मुआवजा वितरण के संबंध में फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे।

.

इसके बाद उन्होंने 3-4 दिनों में इन फाइलों का निपटारा कर दिया और फर्जी व्यक्तियों के नाम पर 5,49,18,523 रुपये के चेक जारी कर दिए गए, जबकि ये लोग वास्तव में मुआवजे के हकदार नहीं थे। उन्होंने आगे कहा कि यह भी पता चला है कि आरोपी इकबाल सिंह संधू उक्त कथित आरोपी मंजीत शर्मा का बहुत करीबी है, जिसने वर्ष 2012 में मंजीत सिंह को नई नौकरी पाने के लिए एक अर्ध-सरकारी पत्र (डीई लेटर) भी दिया था।

.

.

प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस मामले में अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें नगर सुधार ट्रस्ट जालंधर के कर्मचारी मनजीत शर्मा और जालंधर जिले के गांव बिलगा का निवासी, सुखदेव सिंह पटवारी, प्रेम प्रकाश नामदार, निवासी शामिल हैं। एडवोकेट मोहित भारद्वाज निवासी न्यू संतोखपुरा जिला जालंधर, एडवोकेट दीपक सदाना निवासी छोटी बारांदरी जिला जालंधर, अमनदीप सिंह नंबरदार निवासी न्यू सरजगंज जिला जालंधर, कुलवंत सिंह निवासी गांव बघाना जिला कपूरथला।

.

.

न्यू लक्ष्मीपुरी, जिला कपूरथला, तरलोक सिंह उर्फ बिट्टू निवासी हरगोबिंद नगर जालंधर, संदीप शर्मा निवासी संजय गांधी कॉलोनी जालंधर, सुरिंदर कुमार कैशियर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट जालंधर, गुरदीप सिंह निवासी गांव जंडू सिंघान जिला जालंधर, राजिंदर सिंह निवासी बिलगा जिला जालंधर और रवि कुमार निवासी बिलगा जिला जालंधर। उन्होंने आगे बताया कि उक्त आरोपी इकबाल सिंह संधू (पीसीएस) को आगे की पूछताछ के लिए रिमांड के लिए कल जालंधर की माननीय अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच जारी है।

Latest News