PTB News

Latest news
मशीन लर्निंग और एआई पर वर्कशाप का आयोजन, सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज जालंधर के छात्रों ने चमकाया ग्रुप का नाम, टीम ने जीता पी.यू मूट प्रतियोगिता में... Good News, कनाडा के नए PM बने Mark Carney, इमीग्रेशन पॉलिसी से लेकर भारत से रिश्तों को लेकर होंगे बड़... जालंधर में बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली में हुई जोरदार टकराई, 4 लोगों की हुई मौत, 9 के करीब हुए घायल, मची च... सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन ने मनाया ग्रैंड अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस। पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मैमोग्राफी शिविर का आयोज... एचएमवी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में उत्साहवर्धक संवादात्मक सत्र, इनोसेंट हार्ट्स ने नारी सशक्तीकरण की भावना को किया प्रज्वलित, श्री रमन अरोड़ा, एमएलए, ने इनोसेंट हार्ट्स के नन्हे ग्रेजुएट्स को ग्रैंड 'ग्रेजुएशन सेरेमनी' में किय... आईवी.वर्ल्ड स्कूल ने सुश्री सीता. आर.मेनन के साथ मनाया महिला दिवस,
Translate

हिन्दुओं की आस्था से खिलवाड़, राहुल गांधी को बताया ‘श्रीकृष्ण’ तो अजय राय को बताया ‘अर्जुन’, होर्डिंग से शुरू हुआ बवाल,

rahul-gandhi-described-as-shri-krishna-and-ajay-rai-as-arjun-in-hoardings-put-up-in-kanpur-big-shocking-news

.

.

PTB Big न्यूज़ कानपुर : कानपुर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर शहर में पोस्टर-बैनर लगाए गए हैं। इस सब के बीच एक ऐसी होर्डिंग वायरल हो रही है, जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘श्रीकृष्ण’ और अजय राय को ‘अर्जुन’ बताया गया है। आपको यह भी बता दें कि इस होर्डिंग को कांग्रेस नेता एडवोकेट संदीप शुक्ला ने लगवाया है।

.

.

उनका कहना है कि जिस तरह महाभारत में श्रीकृष्ण ने अर्जुन को युद्ध जितवाया था, वैसे ही राहुल गांधी भाजपा से मुकाबले में चुनाव जीतेंगे। उत्तरप्रदेश में वह अजय राय के सारथी बने हैं। यह होर्डिंग कानपुर नगर के जुहारी देवी कॉलेज के पास राहुल गांधी के आगमन के लिए बनाए गए मंच के पास लगाई गई है। कांग्रेस के युवा नेता संदीप शुक्ला ने यह होर्डिंग लगवाई है।

.

.

.

यह होर्डिंग कानपुर नगर के जुहारी देवी कॉलेज के पास राहुल गांधी के आगमन के लिए बनाए गए मंच के पास लगाई गई है। कांग्रेस के युवा नेता संदीप शुक्ला ने यह होर्डिंग लगवाई है। इस होडिंग के लगने से जहां हिन्दू सगठनों में कांग्रेस के युवा नेता संदीप शुक्ला के खिलाफ करवाई की मांग की है वहीं होडिंग लगने के बाद बड़ा बवाल भी शुरू हो गया है, जोकि चिंता का विषय बना हुआ है।

.

.

.

Latest News