PTB News

Latest news
जालंधर, एक दिन पहले जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा की सुरक्षा सरकार ने ली वापिस, आज खासम खास को ... सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा बाहरवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोशन, आईवी वर्ल्ड स्कूल की ओर से सभी मेधावी छात्रों को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार ... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के कॉमर्स क्लब द्वारा सत्र 2024-25 के लिए सम्मान समारोह का आ... बड़ी ख़बर, पाकिस्तान ने छोड़ा BSF जवान, गलती से बॉर्डर पार करने पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने था पकड़ा, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98% अंक लेकर रहे प्रथम, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98 % अंक लेकर रहे प्रथम : 27 वि... जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा की सिक्योरिटी पंजाब सरकार ने ली वापिस, इस मामले में पुलिस क... आईवी वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में रचाई सफलता की नई इबारत, इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का सी.बी.एस.ई 12वीं कक्षा का शानदार परिणाम : तृषा अरोड़ा ने 99% अंक...
Translate

भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू, बातचीत का ऑडियो हुआ लीक,

rajasthan-indian-married-women-anju-pakistan-talked-with-her-husband-big-news

PTB Trending न्यूज़ अलवर : अलवर से पाकिस्तान पहुंची अंजू का पति भिवाड़ी में फ्लैट के ताला लगाकर बच्चे और रिश्तेदारों को लेकर भाग गया है। वह कहां गया-किसी को खबर नहीं दी। पति अरविंद का पत्नी अंजू से बातचीत का एक ऑडियो भी उजागर हुआ है। जिसमें अंजू ने उससे बोला- मेरे डाक्यूमेंट्स लॉक कर देना, पुलिस और एजेंसियों को मत देना, वरना मैं प्रॉब्लम में आ जाऊंगी।

अलवर के भिवाड़ी की अंजू के पाकिस्तान पहुंचने के घटनाक्रम के बाद पुलिस, सीआईडी, सुरक्षा एजेंसी और मीडिया अंजू के पति अरविंद से पूछताछ करने भिवाड़ी में उनके फ्लैट पहुंची, तो पहले दिन अरविंद ने बताया कि उसकी जानकारी के बिना अंजू कहीं चली गई। उसे भी एक दिन पहले ही पता लगा जब अंजू से बात हुई कि वह पाकिस्तान के लाहौर पहुंच गई है। इस घटना के बाद अंजू का पति अरविंद बच्चे और रिश्तेदारों के साथ अपने फ्लैट पर ताला लगाकर कहीं भाग गया।

सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि मां के पाकिस्तान चले जाने के बाद उनके दोनों बच्चे घबरा गए, ऐसे में पति फ्लैट के ताला लगाकर कहीं चला गया है। घटनाक्रम के अगले दिन सोसाइटी के निवासियों की इस विषय पर ही चर्चा हो रही है। हालांकि, बताया यह जा रहा है कि अंजू के पति अरविंद के साले की पत्नी के डिलीवरी होनी है और लगातार मीडिया में आ रही कवरेज के बाद साले की पत्नी को एक सदमा लगा और उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसे भिवाड़ी के निजी अस्पताल में ले जाया गया फिर वहां से गुड़गांव के लिए रेफर कर दिया गया।

पति अरविंद ने रविवार देर रात वॉटसऐप कॉल पर अंजू से बात की। अरविंद ने अंजू को कॉल लगाया तो पहले उसने उसका नाम डेबिड पुकारा। फिर पति ने कहा मैं बोल रहा हूं, तब अंजू ने बात शुरू की। लेकिन वह रुक रुककर बोल रही है, जैसे कोई पीछे से उसे गाइड कर रहा है क्या बोलना है। पति और पत्नी की एक वीडियो ऑडियो जारी हुई है, जो रविवार रात की है और यह ऑडियो अंजू के पाकिस्तान पहुंचने के बाद की है। बातचीत के दौरान ऐसा महसूस होता है कि अंजू भी वहां पर दबाव में है,

क्योंकि वहां की मीडिया और सुरक्षा एजेंसियां भी लगातार पीछा कर रही हैं और अपने आप को असुरक्षित होने की बात कह रही है। अंजू कॉल पर कह रही है कि मीडिया में ज्यादा बयानबाजी मत करो, कहीं मुझे भारत आने में परेशानी का सामना ना करना पड़े। व्हाट्सएप कॉल के दौरान अरविंद अंजू से पूछता है क्या हालचाल हैं, वह कहती है मैं ठीक हूं। अरविंद ने कहा खाना खा लिया, मैंने तो चिकन बनाया है। तब अंजू बोली चिकन, आज संडे है ना।

अरविंद कहता है तुम्हारा भिवाड़ी आने का कब तक का प्लान है? वो कहती कि आने की तो छोड़ो, मीडिया और एजेंसियों को मेरे डॉक्यूमेंट, आईडी वगैरह कुछ मत देना। अलमारी में लॉक करके रख देना। अभी कुछ मीडिया वालों को दिया तो नहीं है ना। मीडिया को कुछ मत देना। सब को बोलना कि वह साथ लेकर गई है। मेरे घर में नहीं है। वरना मेरे लिए प्रॉब्लम खड़ी हो जाएगी।

अरविंद अंजू से पूछता है कि मीडिया में ये क्या चल रहा है? अंजू कहती है, मीडिया वालों के कॉल मेरे पास भी आ रहे हैं। मेरे डाक्युमेंट किसी को मत देना। अलमारी में लॉक करके रख देना। मैंने बोल दिया है मीडिया वालों से मेरे घर वालों को परेशान मत करो। मेरी बात नहीं हो रही इसलिए वह परेशान हो रहे हैं। अरविंद ने जब अंजू से पूछा कि उधर कोई शादी कर रही है क्या तू? इस पर अंजू कहती है दिन में बात करूंगी, ऐसा कुछ नहीं है।

Latest News

Latest News