गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जालंधर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के किये खास इंतजाम, ADGP लॉ एंड आर्डर IPS अर्पित शुक्ला ने बनाया मास्टर प्लान,
PTB City न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : जालंधर जिले में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर शहर में अमन शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल व उनके अधिकारीयों ने पूर्ण रूप से कमर कस ली है / आज खुद इस बात का जायजा लेने के लिए शहर में ADGP लॉ एंड आर्डर IPS अर्पित शुक्ला खुद गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया /
इस दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए ADGP लॉ एंड आर्डर IPS अर्पित शुक्ला ने बताया कि गणतंत्रता दिवस के लिए कमिश्नरेट पुलिस यानि जालंधर पुलिस कमिश्नर IPS कुलदीप सिंह चाहल ने अपने सभी अधिकारियों के साथ शहर में चौकसी बरतने व संवेदनशील स्थानों पर नाकेबंदी करने के आदेश जारी किए हुए हैं / इस दौरान स्पेशल नाके भी अलग-अलग स्थानों पर लगाए जायेंगे ताकि शहर में होने वाले गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर होने वाले कार्यक्रम में कोई शरारती तत्व वाधा ना पहुंचा सकें /
उन्होंने आगे यह भी बताया कि देर रात से लेकर 26 जनवरी तक पी.सी.आर. टीमों को पैट्रेलिंग करने के साथ-साथ शहर में संदिग्धों पर नकेल कसने के आदेश भी जारी किए गए हैं / गणतंत्र दिवस पर शहर के सभी एंट्री प्वाइंट को भी सील किया जा रहा है व बाहरी राज्यों से आने वाले सभी वाहन चालकों से पूछताछ करने के बाद ही उन्हें शहर में प्रवेश करने की अनुमित देने के आदेश जारी किए गए हैं /
इसके साथ ही सभी सीनियर अधिकारियों को अपनी अपनी सब डिवीजन में फील्ड में रहने व नाकों की सुपवरविजन करने को कहा गया है / वहीं इस दौरान नव नयुक्त पुलिस कमिश्नर IPS कुलदीप सिंह चाहल ने सभी अधिकारियों को साथ लेकर गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम का दौरा कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया है ताकि गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम जिसमें खुद पंजाब के राज्य्पाल बनवारी लाला प्रोहित शिरकत करने वाले हैं की सुरक्षा के साथ साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों व दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके /
इस दौरान ADGP लॉ एंड आर्डर IPS अर्पित शुक्ला ने बताया कि शहर में सुरक्षा के लिए 1000 के करीब जवानों को शहर में तैनात किया जा रहा है / इसके साथ ही सिविल कपड़ों में भी मुलाजिमों की तैनाती की जाएगी, जबकि श्री गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम के आस पास के रास्तों को 25 जनवरी से ही सुरक्षा प्रबंधों हेतु सील कर दिया जाएगा / वहीं ट्रैफिक रूट को भी डायवर्ट किया जा रहा है, ताकि लोगों को किसी तरह की कोई मुश्किल का सामना न करना पडे़ /
वहीं पुलिस कमिश्नर IPS कुलदीप सिंह चाहल ने लोगों से अपील कि की किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या लवारिस वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में दे / इस मौके पर DCP सिटी जगोमहन सिंह, DCP हैडक्वार्टर वत्सला गुप्ता, DCP अंकुर गुप्ता सहित कमिश्नरेट पुलिस के कई सीनियर अधिकारी भी उपस्थित थे /