.
.
Resource Overseas Education Jalandhar Moga Amritser Amit Mani Managing director
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB News शिक्षा : पिछले काफी समय से UK Visa को लेकर चल रही तरह-तरह खबरों और अपडेट्स के बाद रिसोर्स ओवरसीज एजुकेशन ने आज अपनी मोहर लगते हुए UK Study Visa टायर 4 जनरल केटेगरी में हासिल किया /
.
इस ख़ुशी के अवसर पर अमित मेंणी मैनेजिंग डॉयरेक्टर रिसोर्स ओवरसीज एजुकेशन ने बताया कि देश के ज्यादातर विद्यार्थी UK में स्टडी वीसा हासिल करने के लिए बेताब हैं इसका सबसे बड़ा कारण यह है की UK का स्वच्छ बातावरण और बिना आइलेट्स के विदेश में पढ़ाई करने जाने का सपना, यही कारण है की अन्य देशों को छोड़कर अब विद्यार्थी UK की तरफ रुख कर रहे हैं /
.

.
यही नहीं इसके साथ ही जिन विद्यार्थीयों की पढ़ाई में नंबर कम हैं यह फिर कुछ सालों का गेप है वह भी विदेश में पढ़ाई करने के अपने सपने को साकार कर सकते हैं / यही नहीं UK सरकार द्वारा पढ़ाई के सख्त रूल्स को भी कम कर दिया जाना इसका सबसे बड़ा कारण है साथ ही अब विद्यार्थी UK में पढ़ाई के साथ-साथ 20 घंटे काम करने की भी अनुमति दी जाती है जोकि इससे पहले बहुत कठिन था और अब नए नियमों के मुताबिक बहुत आसान हो गया है /
.
.
उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में UK सरकार इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को लेकर कुछ नए रूपल बनाने जा रही हैं ताकि UK में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को जॉब सर्च वीज़ा के बाद पीआर भी आसानी से मिल सके / इसके इलावा और भी कई नियमों में बदलाव होने वाले हैं / अगर कोई भी विद्यार्थी UK में पढ़ाई करने के लिए जाना चाहता है जोकि एक बहुत ही सुन्दर डेस्टिनेशन है तो आज ही अपना फोन उठाइये और काल कीजिये Resourse Overseas जालंधर, मोगा, अमृतसर के ऑफिस में बैठे वीज़ा एक्सपर्ट से,
.
अगर आपके स्कूल की शिक्षा के दौरान कम नंबर हैं और आप आइलेट्स करने में सक्षम नहीं हैं लेकिन आप फिर भी विदेश जाना चाहते हैं तो हमारी वेवसाईट www.resourceedu.in या हमारे हेल्पलाइन नंबर 9217 106 106 पर भी सम्पर्क कर सकता है या फिर वह हमारे हैड ऑफिस Resource Overseas Education 186 Ground & 2nd Floor, Green Park, Near Bus Stand, Jalandhar City के ऑफिस में पहुंचकर भी स्टडी वीसा से संबंधित जानकारी ले सकता है /
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
Resource Overseas Education Jalandhar Moga Amritser Amit Mani Managing director