(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB न्यूज़ मानसा : भिखी से पांच किलोमीटर दूर स्थित गांव कोटड़ा के नजदीक ट्रैक्टर-ट्राली ओर छोटे हाथी में हुई भयानक टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई / मृतकों में पिता-पुत्र भी शामिल हैं /
[smartslider3 slider=6]
जानकारी के अनुसार छोटे हाथी पर सवार कुछ लोग तलवंडी साबो में वैसाखी मेले में लगाई गई दुकानों का सामान लेकर वापिस अपने घर आ रहे थे / इस दौरान जब वह गांव कोटड़ा के नजदीक पहुंचे तो उनकी ट्रैक्टर-ट्राली के साथ भीषण टककर हो गई / इस हादसे में छोटे हाथी पर सवार पिता-पुत्र के इलावा एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई /
[smartslider3 slider=11]
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा इतना भयानक था कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई / जबकि एक व्यक्ति ने मानसा के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया / घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है व घटना संबंधी जाँच की जा रही है /