PTB News

Latest news
के.एम.वी. द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत, सेंट सोल्जर की छात्रा आस्था ने क्रिकेट के क्षेत्र में रोशन किया ग्रुप का नाम, इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन; भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित... एचएमवी में एनएसएस कैंप का तीसरा दिन, “विजयश्री” की ओर बढ़ रहा है कांग्रेस उम्मीदवार "बलराज ठाकुर" का चुनावी रथ, वार्ड-20 की जनता ने की पूरी तैयारी, कहा-इस बार कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ को जीतने की बारी, वार्ड नंबर 5 से AAP की उम्मीदवार नवदीप कौर की एक तरफा जीत होना पक्की, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल... डी.ए.वी. इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन जालंधर के छात्रों ने 10वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रें... जालंधर, वार्ड नंबर 5 से Aap पार्टी की उम्मीदवार नवदीप कौर ने कांग्रेस व बीजेपी पार्टी के मंसूबों पर ...
Translate

चार्जिंग पर लगी स्कूटी में हुआ जोरदार घमाका, एक की मौत, कई झुलसे,

scooti battery explodes during charging in room in gurugram

PTB Shocking News गुरुग्राम : गुरुग्राम के सेक्टर-40 थाना क्षेत्र के रमाडा होटल के सामने किराए के कमरे में रात को चार्जिंग में लगी स्कूटी की बैटरी फटने से आग लग गई। आग की लपटें और धुएं से दम घुटने से एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला और उनके तीन बेटे झुलस गए। पड़ोसियों ने खिड़की की ग्रिल उखाड़कर सभी को बाहर निकालकर आग पर काबू पाया। महिला और उनके बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि दो को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जिले सिंह ने रमाडा होटल के सामने कमरे बनाकर किराए पर दिए हैं। उनके यहां करीब चार वर्षों से किराए पर मूलरूप से दरभंगा बिहार के सुरेश शाह (60 साल) पत्नी रीना, बेटे मनोज, सरोज और अनुज के साथ रहते हैं। सुरेश सीएनजी पंप के पास चाय की दुकान करते थे। मनोज और सरोज एक बैटरी स्कूटर की कंपनी में काम करते थे। बृहस्पतिवार रात को सभी अपने कमरे में रात करीब 11 बजे सोने चले गए। इस दौरान स्कूटी की बैटरी को कमरे में ही चार्जिंग पर लगाया हुआ था।

रात में अचानक वह फट गई। इससे कमरे में आग लग गई और धुआं भर गया। धमाके की आवाज सुनकर उनके कमरे के सामने रहने वाले सतीश बाहर की ओर भागे। धुआं निकलता देखकर आसपास के कमरे से लोगों को एकत्र किया। इसके बाद दरवाजा खोलने का प्रयास किया। दरवाजा नहीं खुलने पर लोगों ने बाहर से खिड़की की लोहे की ग्रिल काटी। अंदर कमरे में जाकर दरवाजा खोलकर सभी को बाहर निकाला। जब तक सुरेश की मौत हो चुकी थी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से महिला और उनके बेटों को दिल्ली सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां महिला और उनके एक बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। एसएचओ थाना सेक्टर-40 ने बताया कि आग की लपटें और धुएं से दम घुटने से एक की मौत हुई है, जबकि महिला और उनके बेटे का इलाज चल रहा है। महिला और एक बेटे की हालत गंभीर है। दो बेटों को छुट्टी दे दी गई। चार्जिंग के दौरान बैटरी फटने से आग लगने का अंदेशा है।

पड़ोसी सुरेश ने बताया कि रात में वह खाना खाने के लिए बैठे थे। तभी तेज धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर वह बाहर की ओर भागे। तभी उनके कमरे के दरवाजे के नीचे से धुआं निकल रहा था। सभी किराएदारों की मदद से पीड़ितों को बाहर निकालकर पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। धमाका इतना तेज था कि गाटर पटिया की छत में दरार आ गई। गनीमत रही कि छत नहीं गिरी वरना हादसा और बड़ा हो जाता।

जिस मकान में हादसा हुआ, वहां पर सात कमरे हैं। इनमें सात परिवार किराए पर रहते हैं। सुरेश के कमरे में गैस के भरे एक बड़े और एक छोटे सिलिंडर भी रखे थे। गनीमत रही कि समय रहते पड़ोसी ने आवाज सुनकर लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया। यदि सिलिंडर में आग लगती तो धमाका बड़ा हो सकता था। इससे कई लोगों की जान पर बन सकती थी। लोगों की सजगता से हादसा टल गया।

Latest News