PTB Big News श्रीनगर/लेह : लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे में सेना के सात जवानों की मौत हो गई जबकि 19 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सेना के सूत्रों ने बताया कि परतापुर से अग्रिम मोर्चे पर सेना के 26 जवानों को ले जा रहा वाहन फिसलकर श्योक नदी में 50-60 फुट नीचे गिर गया, जिसमें सात जवानों की मौत हो गई जबकि 19 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। अभी यह पता नहीं चला है कि सेना का वाहन किन कारणों से नदी में गिर गया।
इस हादसे को लेकर अभी सेना की तरफ से भी आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, जवानों की बस ट्रांजिट कैंप से सब सेक्टर हनीफ के अग्रिम स्थान की ओर जा रही थी। ये हादसा थोइस से लगभग 25 किमी दूर हुआ है, जहां सेना की बस श्योक नदी में करीब 50-60 फीट गहराई में गिर गई।
इसमें सेना के सभी जवान घायल हो गए। सभी जवानों को परतापुर के 403 फील्ड अस्पताल पहुंचाया गया था और लेह से सर्जिकल टीमों को परतापुर भेजा गया। अस्पताल में सात जवानों को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर वेस्टर्न कमांड भी भेजा जा सकता है।