.
.
Sri Muktsar Sahib orbit bus young death Punjab
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Accident न्यूज़ मुक्तसर : श्री मुकसतर साहिब से कोटकपूरा सड़क मार्ग पर स्थित टोलपलाज़ा के पास बादलों की बस ने एक बार फिर से केहर बरसाते हुए मोटरसाईकल सवार 4 व्यक्तियों को अपनी चपेट में ले लिया / इस हादसे में चारों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई /
.
.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरबिट्ट बस की चपेट में आने से मोटरसाइकल सवार चार लोगों की दर्दनाक मोत हो गई / इस भयानक हादसे के बाद गुस्से में आए लोगों ने मुक्तसर-कोटकपूरा सड़क मार्ग को पूरी तरह से रोक दिया जिसकी वजह से सड़क पर लम्बा जाम लग गया /
.
.
इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची व मृक्तों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया / फ़िलहाल पुलिस का कहना है की चारों मृतक नौजवानों की पहचान नहीं हो सकी है व प्रदर्शन करने वालों को समझाया जा रहा है ताकि सड़क पर लगे जाम को खोला जा सके /
.
.
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
Sri Muktsar Sahib orbit bus young death Punjab