पीटीबी न्यूज़ शिक्षा : सेंट सोल्जर नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट खाम्ब्रा में प्लांटेशन ड्राइव का आयोजन कर वन महोत्सव मनाया गया। जिसमें चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा विशेष रूप से उपस्थित हुए जिनका स्वागत प्रिंसिपल डॉ.रोहन शर्मा द्वारा किया गया। सभी ने कालेज कैंपस और आस-पास में पौदे लगाए। इस दौरान मेरीगोल्ड, आम, ऑरेंज, स्पाइडर प्लांट, लिल्ली फ्लावर, डेज़ी, हिबिक्स अज़ली आदि पौदे लगाए और उनकी देखभाल का जिम्मा भी लिया।
छात्र कॉलेज टाइम में उन पौधों का ध्यान रखेंगे, खाद डालेंगे और पानी की ज़रुरत का भी ध्यान रखेंगे। छात्रों को पौधों को फलने के लिए किस मौसम में कितने पानी और कितनी खाद की ज़रुरत है इसकी जानकारी भी दी गई। प्रिंसिपल और क्लास इंचार्ज द्वारा पौधों को हर सप्ताह चेक किया जाएगा। प्रिंसिपल डॉ.रोहन शर्मा ने कहा कि इससे पर्यावरण के प्रति छात्रों में जिम्मेदारी की भावना पैदा होगी। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने बताया कि पर्यावरण में बढ़ रहे पर्दूषण को कम करने तथा पर्यावरण को हराभरा बनाने के लिए छात्रों ओर अध्यापकों द्वारा यह प्रयास किया गया है।
उन्होंने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा पौदे लगा कर उनको संभालना पड़ेगा और इसके लिए युवा पीढ़ी को बहुत मोटीवेट करने की ज़रुरत है क्यूंकि हरेभरे वृक्ष ही हमारा भविष्य हैं। वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने कहा कि मनुष्य जीवन का वृक्ष ही आधार हैं। पेड़-पौदे मनुष्य की हज़ारों ज़रूरतों को पूरा करते हैं। अगर पृथ्वी पर पेड़ ना हो तो हमारा जीवन असंभव है।