(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB न्यूज़ “शिक्षा” : सेंट सोल्जर नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट में जागरूकता फैलाने के मंत्व से वर्ल्ड लिवर डे मनाया गया / प्रिंसिपल श्रीमती नीरज सेठी के दिशा निर्देशों पर मनाए गए विशव लिवर दिवस का मंतव पब्लिक को जागरूक करना था, क्योंकि यदि लिवर में दिक्कत होती है तो शरीर के दूसरे अंग भी ठीक तरह से काम नहीं कर पाते / यदि शरीर में लगातार ऐसी स्थिति बनी रहती है तो एक समय के बाद लिवर काम करना बंद कर देते हैं /
[smartslider3 slider=6]
प्रिंसिपल श्रीमती नीरज सेठी ने बताया कि लिवर किस प्रकार शरीर में काम करता है और भोजन के पाचन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है / इसका सबसे महत्वपूर्ण कार्य पित्त का उत्पादन करना होता है / ज़ी.एन.एम छात्रों नीतू, रजनी, सोनिया, रोबित, अमनदीप, अमनप्रीत, सुखदीप, प्रियंका, नवदीप, संदीप, पूजा आदि ने लिवर का आकर बनाकर संतुलित दिनचर्या अपनाने और शराब, नशीले पदार्थों से दूर रहने का संदेश दिया /