PTB Big न्यूज़ चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी के रूपनगर के विधायक दिनेश चड्ढा के साथ पैदा हुए गतिरोध के चलते आज पंजाब भर के रैवेन्यू अधिकारियों ने विभागीय कामकाज ठप रखा। आज सुबह से ही सब रजिस्ट्रार-1 गुरप्रीत सिंह, सब रजिस्ट्रार-2 जसकरणजीत सिंह तेजा, तहसीलदार-1 रूपिंदर सिंह बल, तहसीलदार-2 लखविंदर सिंह सहित अन्य अधिकारी अपने कार्यालय नहीं आए। आज सब रजिस्ट्रार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व जिला रैवेन्यू अधिकारियों ने कोई कामकाज नहीं किया।
सब रजिस्ट्रार गुरप्रीत सिंह और जसकीरत सिंह ने बताया कि आज जिन लोगों ने रजिस्ट्री करवाने के लिए पहले से अप्वाइंटमैंट ले रखी थी, उनकी अप्वाइंटमैंट री-शैड्यूल की जाएगी। अधिकारियों के काम का बहिष्कार करने से आज सब रजिस्ट्रार कार्यालय में प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री सहित अन्य काम ठप रहे। इसके अलावा तहसीलदार, नायब तहसीलदारों के काम पर न रहने के कारण इंतकाल दर्ज करने का काम प्रभावित हुआ और जाति, इंकम, रैजिडैंट, मैरिज सर्टीफिकेट के अलावा कई अन्य दस्तावेजों को पाने को लेकर लोग भारी परेशान रहे।