.
Surinder Mittal also became Harjeet Singh for one day along with Punjab Police jawans Phagwara
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB City न्यूज़ फगवाड़ा : आज पूरे पंजाब में DGP श्री दिनकर गुप्ता IPS के आह्वान पर पंजाब पुलिस के सभी जवानों एवं अफ़सरों ने अपने नाम के साथ मैं भी हरजीत सिंह लिखकर बहादुरी के साथ लड़ने वाले जाँबाज़ सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह को सैल्यूट किया है /
..
ऐसा करने के पीछे एक ही कारण था कि पूरे समाज के सभी लोग अपने नाम के साथ मैं भी हरजीत सिंह लिखकर #MainBhiHarjeetSingh पर पोस्ट करें या टैग करें और एकजुट हो कर इस कोरोना महामारी एवं समाज की हर प्रकार की बुराई का सामना करने का संदेश दे कर पंजाब पुलिस का हौंसला बढ़ाएँ /
..
क्योंकि हरजीत सिंह ने बहादुरी से अपनी डयुटी निभाते हुए अपना एक हाथ कटवा दिया था, जिसे PGI के डॉक्टर्स ने पूरी मेहनत और लगन से उसको दुबारा जोड़ने का महत्त्वपूर्ण कार्य किया है / पंजाब पुलिस के सब इन्स्पेक्टर हरजीत सिंह और ऐसे सभी ईमानदार एवं जाँबाज़ अफ़सरों और पुलिसकर्मियों तथा PGI के डाक्टर्ज़ को मेरा सुरिंदर मित्तल फगवाड़ा का भी दिल से सलाम है /
..
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
Surinder Mittal also became Harjeet Singh for one day along with Punjab Police jawans Phagwara