The court rejected the anticipatory bail petition filed by Sidhu Musewala Arrest soon Barnala Punjab
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB “मनोरंजन” न्यूज़ बरनाला : बरनाला में लाकडाउन के दौरान AK-47 से गोलियां चलाने वाले सिद्धू मुसेवाला केस में नामजद आज छह आरोपियों की बरनाला अदालत में लगाई अग्रिम जमानत याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया है, जिसके बाद सिद्धू मुसेवाला समेत मामले में नामजद सभी आरोपियों की गिरफ्तारी अब संभव है /
.आपको यह भी बता दें कि सिद्धू मुसेवाला पर गत दिनों ही पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के वकील रवि जोशी की तरफ से हाईकोर्ट में एक याचिका दायर पर मुसेवाला पर आर्म्स एक्ट की धारा लगाने की अपील की गई थी और आज एडवोकेट रवि जोशी खुद बरनाला अदालत पहुंचे /
एडिशनल जिला सेशन जज अरूण गुप्ता की अदालत ने वकीलों की दलीलें सुनने के बाद मामले में नामजद एएसआई बलकार सिंह, डीएसपी का बेटा जंगशेर सिंह, जसवीर सिंह, हरविंदर सिंह, गगनदीप सिंह, गुरजिंदर सिंह सभी छह आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी /
.आपको यह भी स्पष्ट कर दें कि सिद्धू मुसेवाला की तरफ से बरनाला के गांव बडबर में बने एक शुटिंग रेंज में फायरिंग करने की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस द्वारा आनन-फानन में मुसेवाला व् उसके बाकी साथियों पर डिजास्टर एक्ट की धारा-51 के तहत गत 4 मई को केस दर्ज किया था / विरोध के बाद मुसेवाला पर आर्म्स एक्ट की धारा भी जोड दी गई थी और तभी से ही गायक सिद्धू मुस्सेवाला परिजनों सहित घर से फरार चल रहे हैं /
..
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
The court rejected the anticipatory bail petition filed by Sidhu Musewala Arrest soon Barnala Punjab