PTB News

Latest news
जालंधर, एक दिन पहले जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा की सुरक्षा सरकार ने ली वापिस, आज खासम खास को ... सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा बाहरवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोशन, आईवी वर्ल्ड स्कूल की ओर से सभी मेधावी छात्रों को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार ... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के कॉमर्स क्लब द्वारा सत्र 2024-25 के लिए सम्मान समारोह का आ... बड़ी ख़बर, पाकिस्तान ने छोड़ा BSF जवान, गलती से बॉर्डर पार करने पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने था पकड़ा, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98% अंक लेकर रहे प्रथम, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98 % अंक लेकर रहे प्रथम : 27 वि... जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा की सिक्योरिटी पंजाब सरकार ने ली वापिस, इस मामले में पुलिस क... आईवी वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में रचाई सफलता की नई इबारत, इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का सी.बी.एस.ई 12वीं कक्षा का शानदार परिणाम : तृषा अरोड़ा ने 99% अंक...
Translate

जालंधर : AGI Infra के नाम पर मारी ठग ने लोगों से लाखों की ठगी, FIR हुई दर्ज,

three-people-were-cheated-name-of-getting-flats-in-jalandhar-heights-agi-infra-big-news

.

.

PTB Big न्यूज़ जालंधर : जालंधर से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां के सबसे प्रसिद्ध फ्लैट यानि AGI Infra दिलवाने का झांसा देकर तीन आरोपियों ने तीन लोगों से लाखों रुपए की ठगी मार ली। इस मामले में जालंधर सिटी के थाना सदर की पुलिस ने आरोपी रोहित पुत्र प्यारा राम निवासी राम नगर के खिलाफ तीन और रोहित की

.

.

पत्नी वनीता विशाल के खिलाफ दो और रुबिना उर्फ रूबिया पुत्री जोगिंदर कुमार निवासी राम नगर के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मिली जानकारी के अनुसार इन तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है। इस पुरे मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 406, 420, 465, 467, 468, 471 और 120-बी के तहत केस दर्ज किया है। जल्द पुलिस 120-बी के तहत अन्य आरोपियों को भी केस में नामजद कर सकती है।

.

.

मिली जानकारी के अनुसार जालंधर के गढ़ा रोड क्षेत्र के अधीन पड़ते डिफैंस कॉलोनी की रहने वाली जगविंदर कौर ने पुलिस बताया कि उक्त आरोपियों ने उनकी बहन जसवीर कौर को जालंधर हाइट्स-2 में फ्लैट नंबर 1004 और 2303 दिलवाने के नाम पर बुकिंग के एवज में करीब डेढ़ लाख रुपए ले लिया और फिर एजीआई इंफ्रा की फर्जी मुहर लगाकर जाली दस्तावेज लगाकर उन्हें सौंप दिए। जिससे उन्होंने धोखा किया।

.

.

जब इस मामले में पुलिस को शिकायत दी गई तो जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। वहीं जालंधर हाइट्स-1 में रहने वाले जय गुप्ता ने बताया कि, रोहित और वनीता ने मिलकर आरोपियों ने जालंधर हाइट्स-2 पार्ट टू में फ्लैट नंबर 203-डी दिलवाने का नाम पर 2.50 लाख कैश और करीब 5 लाख रुपए का चेक ले लिया। किए गए करारनामे में आरोपी ने

.

.

फर्जी दस्तावेज इस्तेमाल किए और फर्जी स्टैंप लगाकर दस्तावेज पीड़ितों को सौंप दिया। इसके साथ ही जालंधर हाइट्स-1 की रहने वाली सुनील बेरी ने कहा- रोहित, वनीता और रुबीना ने जालंधर हाइट्स पार्ट-3 में फ्लैट दिलवाने के नाम पर पीड़ित से करीब 1.50 लाख रुपए ले लिए। उन्हें भी आरोपियों ने जाली दस्तावेज थमा दिया। जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया लिया है लेकिन इस बड़ी वारदात के सामने आने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई है।

Latest News