[smartslider3 slider=7].
[smartslider3 slider=8].
[smartslider3 slider=9].
[smartslider3 slider=10].
[smartslider3 slider=11].
पशुओं से लेकर घर का सारा सामान जल कर हुआ राख, (पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big न्यूज़ नकोदर (रिपोर्टर) टोनी व गगन : नकोदर के नजदीक पढ़ते गांव कंग साबू में गुर्जरों की झुग्गियों में आग लगने की सुचना प्राप्त हुई है /
जानकारी अनुसार रहम अली ने बताया कि आज नजदीक खेतों में किसान ने अपने खेतों में नाड को आग लगाई थी और इस दौरान तेज आंधी और तूफान के आने के कारण यह आग और तेजी के साथ फैली और हमारी झुग्गियों तक पहुंच गई /
इस दौरान आग इतनी तेजी से फैली की देखते ही देखते हमारी सारी झुगियां आग की चपेट में आग गई और जलकर राख हो गया / इस दौरान हमें परिवार सहित भाग कर अपनी जान बचाई / लेकिन इस हादसे में हमारे 10 -12 पशु जो एक अन्य बने हुए अस्तबल में बांधे हुए थे, जिसमें 4 -5 बकरियां मुर्गे तथा 4 -5 बछड़े शामिल हैं इस भयानक आग की चपेट में आ गए / यही नहीं इस दौरान घर का सारा सामान भी जल कर राख हो गया जिनमें मोटरसाइकिल, साइकिल, घर का कीमती सामान के इलावा जिनकी कीमत तकरीबन 8-9 लाख रुपए थी /