PTB Big न्यूज़ फरीदकोट : पंजाब से एक बड़ी दुःखद ख़बर सामने आ रही है। जहां के अधीन पड़ते फिरोजपुर के गांव भावड़ा में हुए मामूली विवाद के बाद गोलियां चलने से दो नौजवान युवकों की मौत का मामला सामने आया है, जिसके बाद पुरे गांव में शौक की लहर दौड़ गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि बहस के बाद हुई फायरिंग में दो भाइयों की मौत हो हुई है। बहस मोबाइल को लेकर हुई बताई जा रही है, जिसके बाद आरोपियों ने गोली चला दी और गोली लगने से फरीदकोट के गांव आराईआ वाला के दो सगे भाई घायल हो गए।
इन घायल हुए दोनों भाइयों को जख्मी हालत में फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक भाइयों की पहचान जगदीश सिंह (34) और कुलदीप सिंह (36) पुत्र सोहन सिंह के तौर पर हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद पुलिस बल भी घटना स्थल पर पहुंचा और मामले की जाँच में जुट गया है।