PTB News

Latest news
जालंधर, एक दिन पहले जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा की सुरक्षा सरकार ने ली वापिस, आज खासम खास को ... सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा बाहरवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोशन, आईवी वर्ल्ड स्कूल की ओर से सभी मेधावी छात्रों को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार ... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के कॉमर्स क्लब द्वारा सत्र 2024-25 के लिए सम्मान समारोह का आ... बड़ी ख़बर, पाकिस्तान ने छोड़ा BSF जवान, गलती से बॉर्डर पार करने पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने था पकड़ा, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98% अंक लेकर रहे प्रथम, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98 % अंक लेकर रहे प्रथम : 27 वि... जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा की सिक्योरिटी पंजाब सरकार ने ली वापिस, इस मामले में पुलिस क... आईवी वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में रचाई सफलता की नई इबारत, इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का सी.बी.एस.ई 12वीं कक्षा का शानदार परिणाम : तृषा अरोड़ा ने 99% अंक...
Translate

अमेरिका के राष्ट्रपति के बेटे को जाना होगा जेल, दर्ज हुई FIR, जाने पूरा मामला,

us-president-joe-biden-son-hunter-biden-legal-trouble-illegal-gun-case-and-other-fir-registered-america

PTB Big न्यूज़ अमेरिका : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ मंगलवार को महाभियोग के जांच के आदेश के बाद से अमेरिकी राजनीति में हलचल मच गई। व्हाइट हाउस ने बाइडेन के समर्थन में कहा कि उनका किसी भष्ट्राचार से कोई लेना देना नहीं है। बाइडेन के ऊपर आरोप लगा कि उन्होंने बराक ओबामा की सरकार में उप-राष्ट्रपति रहते हुए पद का दुरुपयोग किया और अपने बेटे हंटर बाइडेन को फायदा पहुंचाया।

.

.

हंटर बाइडेन पर अमेरिकी न्यायालय में तीन मामलों में आरोप लगाए गए हैं। उन पर आरोप है कि साल 2018 में उन्होंने बंदूक खरीदने के लिए झूठ बोला था और अपने नशे के लत की जानकारी नहीं दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हंटर बाइडेन ने बाद में कबूला था कि उन्होंने कोल्ट रिवॉल्वर खरीदने के लिए नशे के आदी होने की बात छुपाई थी। इस मामले में हंटर को दोषी ठहराया गया है और वह कभी भी गिरफ्तार किए जा सकते हैं। अमेरिका में इस जुर्म के लिए 10 साल तक की सजा का प्रावधान है।

.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी इतिहास में पहली बार हो रहा जब एक राष्ट्रपति के बेटे पर आपराधिक मुकदमा सिद्ध हुआ है। हंटर बाइडेन पर टैक्स चोरी का भी आरोप है। उनपर आरोप है कि उन्होंने लाखों डॉलर टैक्स की चोरी की है। आरोपों के अनुसार, हंटर बाइडेन 2017 और 2018 में 1.5 मिलियन डॉलर से ज्यादा की आय पर अपना कर रिटर्न समय पर दाखिल नहीं किया था।

.

.

महज दो साल में उन की कमाई पर $ 100,000 से ज्यादा टैक्स बकाया था। हंटर बाइडेन पर आरोप तय होने से दो दिन पहले ही उनके पिता जो बाइडेन पर अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के स्पीकर केविन मैक्कार्थी ने महाभियोग की जांच को मंजूरी दी। केविन मैक्कार्थी ने बाइडेन पर आरोप लगाया कि उन्होंने अमेरिकी जनता को अपने बेटे हंटर बाइडेन के विदेशी बिजनेस डील्स को लेकर झूठ कहा है।

केविन मैक्कार्थी ने बताया कि ये जांच जो बाइडेन की ओर से “सत्ता के दुरुपयोग, बाधा और भ्रष्टाचार के आरोपों” को लेकर है। वहीं व्हाइट हाउस ने कहा है कि जो बाइडेन अपने बेटे के व्यापार से कोई ताल्लुक नहीं रखते हैं। जो बाइडेन पर कथित भष्ट्रचार को आरोप को लेकर व्हाइट हाउस ने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने कहा कि महाभियोग की जांच एक राजनीतिक षड़यंत्र है।

.

Latest News

Latest News