PTB News

Latest news
डिप्टी कमिश्नर ने किया PAP चौंक का निरिक्षण, NHAI के अधिकारियों को दिए आदेश, सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, न्यू मॉडल हाउस, जालंधर में विश्व विरासत दिवस मनाया गया, इनोसेंट हार्ट्स में 'हेरीटेज क्लब' के विद्यार्थियों ने 'साडा गौरव - सांडा विरसा' थीम के तहत मनाया 'व... पंजाब में तीन साल की मासूम बच्ची को जिंदा दफनाने वाली महिला को अदालत ने सुनाई फांसी की सजा, के.एम.वी. में आई.पी.आर. तथा आई.पी. मैनेजमेंट फॉर स्टार्टअप्स विषय पर अंतरराष्ट्रीय वर्कशॉप आयोजित, एच.एम.वी. की यूबीए टीम ने आहार क्रांति : उत्तम आहार-उत्तम विचार वर्कशाप में लिया भाग, आईवी वर्ल्ड स्कूल में "ट्रैश टू ट्रेज़र" गतिविधि का आयोजन, जालंधर से बड़ी ख़बर, कार से बरामद हुआ 5 किलो सोना, यह प्रसिद्ध ज्वैलर नहीं दिखा पाया कोई बिल, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, अदिति बनीं पंजाब की टॉपर बड़ी ख़बर, फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के खिलाफ ED ने की बड़ी कार्रवाई, सोशल मिडिय...
Translate

आखिर क्यों हो रहा है Canada Student Visa, रिजेक्शन, रिजेक्शन स्टडी वीज़ा को ऐसे मिलेगा वीज़ा,

Visa expert Sukhchain Singh of RS Global Immigration is providing study visa to the continuous refusal regarding Canada study visa

PTB News शिक्षा : कनाडा इमीग्रेशन बीते कुछ महीनों से लगतार बड़ी संख्या में भारतीय छात्रों को वीजा देने से इनकार कर रही है। इसमें IELTS में अच्छे स्कोर और अच्छी प्रोफ़ाइल होने के बावजूद भी छात्रों का वीज़ा आवेदन खारिज किया जा रहा है / जहां कोविड-19 महामारी से पहले यह दर 15% से 20% के बीच थी, वहीं, अब वीजा अस्वीकृति दर 40% -50% तक रिपोर्ट की जा रही है /

वीजा सलाहकार सुखचैन सिंह राही जोकि RS Global के नाम से अपनी इमीग्रेशन कंपनी पिछले कई सालों से चला रहे हैं के देश और विदेश में अपने ऑफिस हैं जिनके Canada में ही तीन और जालंधर, मोहाली, बठिंडा, और अमृतसर में ऑफिस हैं का कहना है कि कनाडा की छात्र वीजा अस्वीकृति दर इस साल दोगुनी से अधिक हो गई है, जिसमें कई छात्रों को सही स्कोर और कागजी कार्रवाई के बावजूद भी रिजेक्ट किया जा रहा है, इसका मुख्य कारण यह है कि वीज़ा कंसल्टेंट द्वारा सही तरिके से फाइलिंग का ना करना, जोकि सीधे-सीधे विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करना है /

उन्होंने यह भी कहना कि कोविड महामारी के पहले स्वीकृति दर 85% थी, जो अब घटकर लगभग काम हो चुकी है / ऐसा लंबित आवेदनों के बढ़ते संख्या के कारण भी हो सकता है, लेकिन हमारी एक्क्सपर्ट टाइम और ICCRC मेंबर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर विधार्थी गलत इमीग्रेशन कंसल्टेंटों के हाथों फंस चुके हैं, जिसकी वजह से रिजेक्शन रेट बीते सालों से लगातार बढ़ा है और विद्यार्थियों के भविष्य से लगतार खिलवाड़ हो रहा है /

इस दौरान पीटीबी न्यूज़ (PTB News) के साथ खास बातचीत के दौरान RS Global Immigration के MD Sukhchain Singh Rahi ने कहा कि बीते कुछ महीनों से हमारी एक्सपर्ट टीम जोकि पंजाब और Canada में स्थित तीन अलग-अलग ब्रांचों में अपनी सर्विसिज दे रही और अभी तक कई विद्यार्थियों का भविष्य उज्वल कर चुकी है जो लगातार आ रही Canada Study Visa की रिफुजल से निराश होकर घरों में बैठे हुए थे /

उन्होंने आगे यह भी कहा कि Canada Embassy दवारा विद्यार्थियों को अपनी ही वेबसाईट द्वारा समय-समय पर गाइडेंस दी जाती रही है और RS Global की टीम उसी गाइडलाईन को फॉलो कर विद्यार्थयों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए Canada study Visa पर भेजने में मददगार सबित होता रहा है जिसका उदाहरण उनकी अपनी अपनी वेबसाइट, फेसबुक पेज और यूट्यूब पेज पर मौजूद हैं, जिनमें खुद विद्यार्थियों ने अपने कई बार रिफुजल का जीकर किया है और बताया है कि कैसे उन्होंने RS Global की टीम और MD Sukhchain Singh Rahi की सलाह से Canada Study Visa को हासिल किया है /

लेकिन अब विद्यार्थियों को कहीं भी भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि हमारे Canada सरकार के साथ हुए कई महत्वपूर्ण करार के बाद Canada में तीन ऑफिस और पंजाब सरकार द्वारा दिए गए लाइसेंस पर करीब चार ऑफिस खुल चुके हैं, जहां RS Global Immigration की टीम लगातार विद्यार्थियों के भविष्य को उज्जवल बनाने का काम कर रही है / अगर आप भी Canada में पढ़ाई या फिर PR, होना चाहते हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है / वह सीधे हमारे फ़ोन नंबर +91 70509-70509 और website : www.rsglobalimmigration.com पर जाकर अपनी जानकारी हासिल कर सकता है /

Latest News

Latest News