woman Praveen commits suicide living in Jalandhar Shaheed Babu Labh Singh Nagar Punjab
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Sad न्यूज़ जालंधर : जालंधर से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां के अधीन पड़ते शहीद बाबू लाभ सिंह नगर में आज उस समय सनसनी फैल गई जब एक विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला / सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि महिला ने मौत से पहले बेटी ने अपनी मां को फोन किया था और खुद को बचाने की फरियाद भी की थी /
. .इस घटना का पता चलते ही स्थानीय पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची व मृतक महिला के फंदे से झूल रहे शव उतरा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया / वहीं इस घटना की सुचना मिलते ही मृतका की मां जिनसे अपना नाम पुलिस को राजरानी बताया भी अपनी बेटी के ससुराल पहुंची / उसने बताया कि बेटी प्रवीण की शादी 13 जुलाई, 2018 को सागर के साथ हुई थी /
..
प्रवीण का 13 महीने का एक बेटा भी है, जिसका नाम चिराग है / उन्होंने बताया कि दोपहर 2 बजे प्रवीण का फोन आया और उसने कहा कि सागर के फ्रेंड आशु का रिश्ता फिर टूट गया है और सब मुझे दोषी ठहरा रहे हैं, फिर 4 बजे दोबारा फोन आया / उसने कहा कि मुझे पीट रहे हैं, तंग कर रहे हैं / यह मेरी आखिरी काॅल है, मुझे बचा लो, इसके बाद बेटी का फोन बंद हो गया /
. .इसके बाद उन्होंने तुरंत बड़ी बेटी आंचल को फोन किया / जब वह प्रवीण के घर गई तो उसका शव फंदे से लटका हुआ था / मां ने आरोप लगाया है कि बेटी की हत्या की गई है / फिलहाल स्थानीय थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने इस घटना के संबंध में मृतक महिला की मां के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है व आगे की जाँच की जा रही है / फ़िलहाल इस घटना के बाद पुरे इलाके में सनसनी फैल गई है /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें
woman Praveen commits suicide living in Jalandhar Shaheed Babu Labh Singh Nagar Punjab