youth shot dead in the street in front of former councilors office companions fled the hospital leaving the dead Jalandhar kishanpura Punjab
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big न्यूज़ जालंधर : पूर्व पार्षद सुखमीत डिप्टी की हत्या के 24 घंटे भी नहीं बीते कि जालंधर में फिर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई / मृतक युवक की पहचान हैप्पी संधू के रूप में हुई है जो सुच्ची पिंड का रहने वाला है / उसकी गर्दन में गोली लगी है जबकि पैर छिले हुए व मिट्टी से सने हैं / यह वारदात किशनपुरा में पूर्व कौंसलर बाली के ऑफिस के सामने गली में हुई है /
. .हत्या के बाद मृत युवक को कुछ लोग ESI अस्पताल लेकर पहुंचे और उसे वहां छोड़कर भाग निकले / शुरूआती जांच में पता चला है कि युवक को कुछ दिन पहले धमकी भी दी गई थी / वह टू-व्हीलर का काम करता था / उसे जिस हथियार से गोली मारी गई, वह भी अवैध बताया जा रहा है /
..
वारदात का पता चलते ही कमिश्नरेट पुलिस में हड़कंप मच गया / वारदात को सुलझाने में लगे अफसर अब इस युवक के मामले की भी पड़ताल में जुट गए हैं / युवक की हत्या किसने और क्यों की? गई / इसके बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है / लगातार गोली मारकर हत्या की वारदातों से शहर में दहशत व गुस्से का माहौल बन गया है /
. .वहीं मृतक युवक की मां ने कहा कि वह सुच्ची पिंड रहते हैं, लेकिन बेटा घर में नहीं रहता था / वह दोस्तों के साथ बाहर ही रहता था / उन्हें कॉल आई कि किसी ने उनके बेटे को गोली मार दी है / गोली किसने और क्यों मारी? इसके बारे में पता नहीं चल सका है / उन्हें यह भी नहीं पता कि उनके बेटे को अस्पताल कौन लेकर आया?, उन्हें बेटे की किसी के साथ रंजिश के बारे में भी पता नहीं है / फ़िलहाल पुलिस का कहना है कि अभी तक परिजनों ने बयान नहीं दिए, जिस वजह से कुछ भी नहीं कहा जा सकता /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें
youth shot dead in the street in front of former councilors office companions fled the hospital leaving the dead Jalandhar kishanpura Punjab