PTB News

Latest news
इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन ने एक बार फिर शिक्षा में स्थापित किया एक बेंचमार्क, के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल द्वारा मनाया गया विश्व एथलेटिक्स दिवस, आयोजित हुई स्पोर्ट्स मीट में छात्रों... एच.एम.वी. में पंजाबी फिल्म शिंदा-शिंदा नो पापा के प्रमोशन हेतु भ्रमण किया, सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर, जालंधर में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया, आईवी वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने उत्साहपूर्वक मनाया गया “मर्दस डे” कानूनी मुसीबत में घिरी फिल्म 'Jolly LLB 3', दर्ज हुई शिकायत, जाने क्यों? शेयर बाजार : निवेशकों को लगी 5 लाख करोड़ की चपत, कितना गिरा मिडकैप इंडेक्स, जाने, कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद BJP में शामिल हुईं राधिका खेड़ा, प्रसिद्ध अभिनेता ने भी थामा BJP का ... दुःखद खबर : बेटा जलता रहा और पिता बेटे को बचाने के लिए चिल्लाता रहा, अंत: में जिंदा जला बेटा, केजरीवाल की जमानत याचिका, सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पूछा सवाल, आखिर कैसे हुए ‘100 से 1100 करो...
Translate

एडमिशन से पहले सरकार फण्ड करे रिलीज़, नहीं तो कॉलेज लेगा पूरी फ़ीस,

[smartslider3 slider=7].

[smartslider3 slider=8].

[smartslider3 slider=9].

[smartslider3 slider=10].

[smartslider3 slider=11].

[smartslider3 slider=14].

[smartslider3 slider=15].

एस.सी जथेबंदियों से की कालेज प्रबंधकों ने अपील, साथ आकर बनाए दबाव, (पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)

PTB न्यूज़ “शिक्षा” : पिछले तीन सालों से एस.सी/एस.टी छात्रों की फीस के लिए सरकार से मांग करते आ रहे और संघर्ष करती आ रही कन्फडरेशन ऑफ़ पंजाब उनएडिड इंस्टीच्यूशन्स की मीटिंग अध्यक्ष अनिल चोपड़ा की अध्यक्षता में हुई / जिसमें पंजाब के विभिन्न स्ट्रीम्स जैसे पॉलिटेक्निक एसोसिएशन, नर्सिंग एसोसिएशन एसोसिएशन, मैनेजमेंट एसोसिएशन, बी.एड एसोसिएशन, इंजीनियरिंग एसोसिएशन, लॉ एसोसिएशन आदि के अध्यक्षों ने भाग लेते हुए सभी एस.सी/एस.टी संस्थाओं और जाथेबांदियों से अपील की वह उनके साथ आकर सरकार पर दबाव बनाए की गरीब एस.सी छात्रों के सरकार द्वारा रिलीज़ किये जाते हैं /

डॉ.बी.आर आंबेडकर स्कालरशिप स्कीम के फण्ड, जोकि तीन सालों से कॉलेजों को रिलीज़ नहीं किये गए हैं उस फण्ड को एडमिशन से पहले रिलीज़ किया जाना चाहिए / अध्यक्ष अनिल चोपड़ा ने कहा कि पिछले तीन सालों से फण्ड रिलीज़ ना होने के कारण 100 से अधिक कॉलेज बैंकों के पास एन.पी.ऐ हो चुके है और स्टाफ की वेतन 10 माह से रुकी हुई है / डॉ.परवीन बेरी, संजीव चोपड़ा, विपिन शर्मा, गुरप्रीत सिंह, मान सिंह, विक्रम आनंद, राकेश बराड़, अनूप बोरी, तरविंदर सिंह सेखों, सुखजिंदर सिंह आदि 50 अधिक मेंबर्स ने फैसला लेते हुए कहा कि अगर सरकार एडमिशन से पहले फण्ड रिलीज़ नहीं करती तो कॉलेजों को हाई कोर्ट के आदेशों के अनुसार मजबूर होकर छात्रों से पूरी फीस वसूल करनी पड़ेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदार सरकार की होगी /

मेंबर्स ने कहा कि यह स्कीम सरकार द्वारा गरीब छात्रों की भलाई के लिए तैयार की गई थी, लेकिन अब सरकार के फण्ड ना रिलीज़ होने से यह बात सामने आ रही है जिसे की सरकार छात्रों के भविष्य को अनदेखा कर रही है /

अध्यक्ष अनिल चोपड़ा, सेकेट्ररी विपिन शर्मा आदि मेंबर्स ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के छात्रों को बाहर के राज्यों में पढाई करने के लिए जाते देख 2002-2007 में पंजाब में उनएडिड कॉलेजों की शुरुयात की थी, जिसमें पंजाब वासियों ने छात्रों को बेहतरीन शिक्षा देने का सपना देखते हुए 1000 करोड़ की इन्वेस्टमेंट इस प्रोजेक्ट में की जिसके परिणाम में अब छात्र बाहर के राज्यों से पंजाब में पढाई करने के लिए आना शुरू हो चुके हैं, लेकिन जो पंजाब के गरीब एस.सी/एस.टी छात्र हैं, फण्ड रिलीज़ ना होने के कारण, पढ़ने में असमर्थ हो चुके है / उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी देख रेख में जो उनएडिड कॉलेजों को शुरू किया था, अब उनके बारे में और गरीब छात्रों के बारे में सोचते हुए जल्द से जल्द फण्ड रिलीज़ करे /

Latest News