.
.
Innocent Hearts Jalandhar students Exhibited their hidden talents through ad Mad Show
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB न्यूज़ “शिक्षा” : इनोसैंट हाट्र्स (जी.एम.टी.लोहारां तथा रॉयल वल्र्ड स्कूल) के 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने ‘ऐड मैड शो’ में अपनी प्रतिभा दिखाकर खूब तालियां बटोरीं / इस प्रतियोगिता में बच्चोंं ने बहुत उत्साह से भाग लिया / टी.वी. पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन किस तरह से लोगों के दिमाग व उनकी जेबों के साथ खेलते हैं, उन्हीं की नकल करके विद्यार्थियोंं ने अपनी टीम के साथ विज्ञापन को तैयार किया /
.
.
आपसी सहयोग के साथ जिस तरह उन्होंने प्रस्तुति दी, सबको हंसने के लिए मजबूर कर दिया / विद्यालय में इस तरह की गतिविधियां करवाने का उद्देश्य बच्चों मेंं आत्मविश्वास पैदा करना, उनमें रचनात्मक व सृजनात्मक शक्ति का विकास करना है /

इसके अतिरिक्त बच्चों ने विभिन्न तेल, क्रीम, चप्पल आदि के विज्ञापन की मिमिकरी कर यह भी बताया कि हर चमकती वस्तु सोना नहीं होती / इसलिए किसी भी वस्तु पर पैसे खर्च करने से पहले उसके लिए जागरूक होना आवश्यक है /
.
.
इस अवसर पर निर्णायकगणों की भूमिका किरन मैडम, नवजोत मैडम, परमिन्दर मैडम तथा दिव्या मैडम ने निभाई / विजेता बच्चों को प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया / प्रिंसिपल राजीव पालीवाल ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं /
.
WhatsApp और telegram पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 और telegram नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
Innocent Hearts Jalandhar students Exhibited their hidden talents through ad Mad Show