.
.
PTB Big Accident News india news air force an 32 aircraft missing from jorhat of assam
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Accident न्यूज़ नई दिल्ली : वायुसेना का एएन-32 विमान असम के जोरहाट से लापता हो गया है / इसमें 8 क्रू मेंबर, 5 यात्री समेत कुल 13 लोग सवार थे, बता दें कि सुखोई 30 और सी 130 विमान इसे खोजने में जुटे हैं / विमान एयरबेस से उड़ान भरने के बाद अरुणाचल प्रदेश के मेंचुका एयर फील्ड के ऊपर से लापता हो गया / बताया गया है कि ग्राउंड सोर्स से उसका आखिरी संपर्क दोपहर करीब 1 बजे हुआ था /
.
.
इससे पहले 2016 में चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर जा रहा एएन-32 विमान लापता हो गया था / उस समय विमान में भारतीय वायुसेना के 12 जवान, 6 क्रू-मेंबर, 1 नौसैनिक, 1 सेना का जवान और एक ही परिवार के 8 सदस्य मौजूद थे / इसकी तलाश में एक पनडुब्बी, आठ विमान और 13 पोत लगाए गए थे / तब इस विमान का लापता होना एक गुत्थी बन गया था / अह तक इसका ना मलबा मिला और ना ही यात्री /
.
भारतीय वायुसेना के बेड़े में इस वक्त करीब 100 एनएन-32 विमान हैं जो मुख्य तौर पर ट्रांसपोर्ट के काम में लगे हैं / दुनिया में करीब 240 विमान ऑपरेशनल हैं / इस वक्त भारतीय वायुसेना के अलावा श्रीलंका, अंगोला और यूक्रेन की वायुसेना के पास भी ये विमान हैं /
.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मामले में भारतीय वायुसेना के वाइस चीफ, एयर मार्शल राकेश सिंह भदौरिया से बातचीत की है / उन्होंने विमान खोजने के लिए किये जा रहे प्रयासों की रिपोर्ट मांगी है, साथ ही सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की /
.
.
WhatsApp और telegram पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 और telegram नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
PTB Big Accident News india news air force an 32 aircraft missing from jorhat of assam