.
.
KMVites Bag Top Positions in B.Voc. Management & Secretarial Practices Semester VI Examinations
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB न्यूज़ “शिक्षा” : भारत की विरासत संस्था कन्यामहाविद्यालय आटोनॉमस कालेज एवं देश के नंबर 1 कालेज की रैकिंग प्राप्त (इंडिया टूडे द्वारा विभिन्न श्रेणियों में प्राप्त) को मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्राप्त दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंन्द्र के अंतर्गत चल रहे बी.वाक. मैनेजमैंट एंड सैक्रीटेरियल प्रैक्टिसिका कोर्स की छठे समैस्टर की छात्राओं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा /
.
.
गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर द्वारा घोषित किए गए इस परिणाम में साक्षी शर्मा ने 1860/2400 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया / इसके साथ ही प्रदीप कौर 1846/2400, प्रिया 1838/2400 और सपना देवी 1801/2400 अंकों के साथ वरीयता सूची में दूसरे, तीसरे तथा चौथे स्थान पर रही /
.
विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इन होनहार छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए उनके अध्यापकों तथा खास तौर पर डा. गोपी शर्मा, डायरैक्टर कौशल केन्द्र, के.एम.वी. द्वारा छात्राओं के लिए किए जाते निरंतर प्रयासों की सराहना की /
.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कन्या महाविद्यालय का कौशल केन्द्र छात्राओं को उनकी रुचि के अनुसार हुनरमंद बनाने में निरंतर कार्यशील है / कौशल केन्द्र के अंतर्गत विभिन्न कोर्सों में शिक्षा ग्रहण कर रही छात्राओं को यूनिवर्सिटी की डिग्री के साथ-साथ भारत सरकार द्वारा उनकी व्यवसाहिक शिक्षा पर आधारित प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाता है /
.
.
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
KMVites Bag Top Positions in B.Voc. Management & Secretarial Practices Semester VI Examinations