.
.
Shri Sukhmani Sahib Path at St Soldier College (Co-Ed)
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB न्यूज़ “शिक्षा” : सेंट सोल्जर कॉलेज (को-एड) लिदड़ा में गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाशोत्सव एवं +1, +2, बी.ऐ, बी.कॉम, फिजियोथैरेपी, पी.जी.डी.सी.ऐ, डी.सी.ऐ, मीडिया, सटीचिंग एंड टैलेरिंग आदि के नए सत्र की शुरुयात के उपलक्ष्य में श्री सुखमनी साहिब का पाठ करवाया गया / सभी ने मिलकर पाठ का उच्चारण किया और गुरु ज़ी द्वारा दी गई शिक्षा के बारे में जाना /
.
.
पाठ श्रवण के उपरान्त छात्रों ने “गुरु का दर्शन, देख देख जींवा” शब्द गायन से संगत को निहाल किया / इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो.मनहर अरोड़ा, प्रिंसिपल डॉ.मंजीत कौर, स्टाफ मैंबर्ज़ और सभी छात्र शामिल हुए / कॉलेज डायरेक्टर श्रीमती वीणा दादा ने अत्यन्त सरल शब्दों में श्री सुखमनी साहिब का गूढ़ भावार्थ छात्रों को समझाया /
.

.
उन्होंने श्री गुरु नानक देव की शिक्षा सच्चा सौदा एवं भक्ति भावना को अपनाने के लिए छात्रों प्रेरित किया / अंत में संस्था की उन्नति और छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए अरदास की गई / डायरेक्टर श्रीमती दादा ने छात्रों का संस्था में स्वागत करते हुए संस्था की पिछले वर्षों की उपलब्धियों और शानदार परिणामों से अवगत करवाया और इस वर्ष भी बेस्ट शिक्षा सहूलतों, बढ़िया प्लेसमेंट करवाने का आश्वासन दिया /
.
.
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
Shri Sukhmani Sahib Path at St Soldier College (Co-Ed)