.
.
St. Soldier DP Ed students hold first 10 positions in Punjab
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB News शिक्षा : सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन जालंधर अमृतसर बाईपास के डी पी एड 2nd ईयर के छात्रों ने सफलता का परचम फिर एक बार लहराते हुए गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर द्वारा घोषित किया गए / परिणामों में यूनिवर्सिटी की पहली 10 पोसिशन्स पर कब्ज़ा जमाया वही पंजाब में भी पहली पोसिशन्स प्रापत की /
.
.
इस शानदार परिणाम के बारे में बताते हुए डायरेक्टर डॉ अलका गुप्ता ने बताया के परमिंदर कौर ने 85% अंकों से पंजाब में पहला, मनजोत रत्तू ने 84% से दूसरा, हरमनदीप ने 83. 8% से तीसरा, जगदीप सिंह ने 83% से चौथा, जगजीत सिंह ने 82.71% से पांचवां, लवप्रीत सिंह 82.59% से शठा, गौरव 82.09% से सातवां, कुशाल कुमार ने 81.72% से आठवां, नरेश 81.60% ने नौवां, रुपिंदर कौर ने 80.37% ने दसवां स्थान प्राप्त किया /
.
.
इसके अतिरिक्त कॉलेज के 10 छात्रों ने 80% से ज्यादा अंक प्रापत किए वही बाकि छात्रों ने 70% से ज्यादा अंक प्रापत किया / इस शानदार परिणाम पर चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा और प्रो. चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा ने मैनेजमेंट और छात्रों को बधाई दी / डॉ. अलका ने बताया के कॉलेज के पिशले कई वर्षों से डी पी एड, बी पी एड, बी एड ,ई टी टी के यूनिवर्सिटी परिणाम शानदार रहे हैं जिसके चलते यह कॉलेज छात्रों के लिए हमेशां पहली पसंद रहा है /
.
.
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
St. Soldier DP Ed students hold first 10 positions in Punjab