.
.
nation 16 booked under different cases for celebration upon article 370
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Breaking न्यूज़ पटियाला : पटियाला में भाजपा नेताओं पर आर्टिकल 370 के संशोधन की खुशी मनाना भारी पड़ गया/ पुलिस ने भाजपा नेताओं और हिंदू संगठनों के 16 कार्यकर्ताओं पर अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है / मामला पटियाला के पांतड़ा का है, यहां पर भाजपा कार्यकर्ता पटाखे चला और लड्डू बांटकर खुशी जाहिर कर रहे थे /
.
.
जानकारी के अनुसार भाजपा के कार्यकर्ता शहर के बीच चौक पर इकट्ठा हुए थे और इस दौरान जमकर आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटी, लेकिन कुछ ही देर में वहां पर पुलिस आ गई और सभी को वहां से ले गई / इसके बाद 16 लोगों पर मामले दर्ज किए गए / इस बात की जानकारी पातड़ा के डीएसपी ने की है /
.
इसके बाद सोमवार देर रात भाजपा के कार्यकर्ता पातड़ा थाने के सामने फिर एक बार जमा हुए और कार्यकर्ताओं पर मामले दर्ज करने का विरोध किया / उनका कहना था कि आखिर हमारा कसूर क्या है / हमले क्या गुनाह किया है जो मामले दर्ज किए गए हैं /
.
कार्यकर्ताओं का कहना था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है / ऐसे में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ऐसा जानबूझ कर करवा रहे हैं / हम लोगों को अब जश्न मनाने से भी रोका जा रहा है / जश्न मनाना कभी कोई अपराध कैसे हो सकता है /
.
.
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
nation 16 booked under different cases for celebration upon article 370